13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : वैन से बाइक टकरायी, सीसीएल कर्मी घायल

Bokaro News : पिकअप वैन से बाइक टकरा गयी और बाइक में सवार सीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.

जारंगडीह-खेतको के बीच दामोदर नदी पर बने पुल पर शुक्रवार की शाम को खड़े एक पिकअप वैन से बाइक टकरा गयी. इसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उपस्थित लोगों ने घायल को सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार पिकअप वैन गोमिया बैंक मोड़ निवासी महेंद्र साव का है. घायल सीसीएल कर्मी महावीर साव छपरगढ़ा का रहने वाला है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार घटना का मुख्य कारण पुल में अंधेरा होना है. बाइक की लाइट कमजोर भी थी. महावीर साव ने बताया कि वह ढोरी क्षेत्र के कल्याणी परियोजना से प्रथम पाली की ड्यूटी कर घर जा रहे थे.

सीसीएल कर्मी का निधन

झारखंड आंदोलनकारी सह सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम कल्याणी परियोजना में कार्यरत डंपर ऑपरेटर पिछरी निवासी 50 वर्षीय टेकलाल सिंह का निधन शुक्रवार को इलाज के दौरान केंद्रीय अस्पताल ढोरी में हो गया. देर शाम को हिंदुस्तान पुल के पास दामोदर नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया. झामुमो जिला उपाध्यक्ष अशोक मुर्मू,ने श्रद्धांजलि दी और कहा कि अलग राज्य आंदोलन में टेकलाल सिंह ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया था. शोक व्यक्त करने वाले में सूरज महतो, जयलाल महतो, घुनु हांसदा, मंगल हांसदा, विक्की महतो, भरत महतो आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel