Bokaro News : बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने फुसरो हिन्दुस्तान पुल स्थित दामोदर नदी छठ घाट पहुंच कर महापर्व छठ की तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लिया तथा उपस्थित फुसरो नगर परिषद और सीसीएल के अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस छठ घाट पर हजारों छठव्रतियों के साथ लाखों श्रद्धालु आते हैं. अर्घ के दौरान छठव्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसका ध्यान सभी को रखना है. छठ घाट की पूरी तरह से सफाई हो, लाइट की समुचित व्यवस्था और सुरक्षा का इंतजाम होने चाहिए. मौके पर विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, स्टार क्लब के विजय सिंह, घनश्याम प्रसाद, नागेंद्र सिंह, रवि छाबड़ा, संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार चांडक, शंभु यादव, फुसरो नप के राजीव कुमार, शंकर राम, छोटू खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

