लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. व्रतियों ने नदी, तालाब, पोखर व घरों में शुद्ध जल से स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा की. इसके बाद आम की लकड़ी पर महापर्व का पहला प्रसाद कद्दू-भात बनाया. घर परिवार के सारे सदस्यों के अलावा मुहल्ले टोले की महिलाओं ने व्रतियों के घर जाकर प्रसाद बनाने में मदद की. नहाय-खाय को लेकर अरवा चावल का भात, चना का दाल, कद्दू की सब्जी के साथ धनिया पत्ते की चटनी के अलावा कद्दू व अगस्त के फूल का बचका बना. इस प्रसाद को पहले व्रतियों ने ग्रहण किया. इसके बाद घर के अन्य सदस्यों सहित अन्य श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया. छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को व्रती स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से खरना का प्रसाद बनायेंगी. आम की लकड़ी पर अरवा चावल व गुड़ का प्रसाद बनेगा. पूजा के बाद पहले व्रती इस प्रसाद को ग्रहण करेंगी. इसके बाद घर-परिवार के सदस्यों व आसपास के लोग महाप्रसाद पायेंगे. मान्यता है कि व्रतियों द्वारा खरना प्रसाद ग्रहण करते समय पूजा स्थल में एक खर की भी आवाज नहीं होनी चाहिए. सोमवार को अस्ताचलगामी और मंगलवार को उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ दिया जायेगा.
बेरमो विधायक व पूर्व सांसद की पत्नी कर रहीं हैं छठ :
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह और गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय की पत्नी लक्ष्मी पांडेय छठ कर रही हैं. विधायक श्री सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास में उनकी पत्नी ने नहाय-खाय का प्रसाद बनाकर ग्रहण किया. विधायक के आवास पर जाकर सैकड़ों लोगों ने नहाय-खाय का प्रसाद ग्रहण किया. वहीं पूर्व सांसद श्री पांडेय के फुसरो बाजार स्थित आवास में उनकी पत्नी ने नहाय-खाय का प्रसाद बनाकर ग्रहण किया.छठ के गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय :
पूरा बेरमो छठमय हो गया है. घरों, मुहल्लों से लेकर बाजार तक छठ को लेकर चहल-पहल है. हर ओर ‘जोड़े-जोड़े सूपवा…, कांच ही बांस के बहंगिया…, सुगवा जे मारबो धनुक से…, पटना के घाट पर हमहूं अरगिया देबई है छठी मईया…, रुनकी झुनकी बेटी मांगी ला…’ आदि बज रहे छठ के गीतों से माहौल छठमय हो गया है. फुसरो हिंदुस्तान पुल, करगली गेट फिल्टर प्लांट, बेरमो स्टेशन, ढोरी खास, कल्याणी, बालू बैंक, कदमाडीह छठ घाट में युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य किया जा रहा है. सड़कों पर लाइट, तोरणद्वार लगाये जा रहे हैं. छठ घाट जाने वाले रास्ते को मिट्टी व मोरम से समतल किया जा रहा है.खरीदारी को लेकर बाजारों में रही चहल-पहल :
छठ महापर्व को लेकर खरीदारी के लिए शनिवार को बेरमो के प्रमुख बाजारों में खूब चहल-पहल रही. लोगों ने सूप दाउरा, आम की लकड़ी, पूजन सामान, बर्तन आदि सामानों की खरीदारी की. रविवार को बाजारों में फल-फूल व पूजन सामग्री खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

