Bokaro News :बोकारो थर्मल. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कौशल एवं अनुभवों के माध्यम से सीखने को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल में शनिवार को प्राचार्य डॉ बीआर डे के निर्देश पर ‘बैगलेस डे’ का आयोजन किया गया. मौके पर छात्र-छात्राओं को पुस्तक और बैग से मुक्त कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर दिया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने योग, नृत्य, नाटक, आउटडोर खेल गतिविधि, बागवानी, प्रतिवेदन लेखन, कठपुतली नृत्य, शिल्प कला, हिंदी काव्यपाठ, जीवन कौशल आदि में उत्साह से भाग लिया. शिक्षकों ने मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया. इससे विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई, समूहकार्य, संवाद और समस्या-समाधान कौशल का विकास हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

