10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में कब्रिस्तान का रास्ता खस्ताहाल, जनाजा ले जाने में भी होती है परेशानी

बोकारो स्टील सिटी कॉलेज से लेकर सेक्टर 06 स्थित कब्रिस्तान की सड़क वर्षों से खस्ताहाल है. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे हैं, जो बड़ी घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं. यह सड़क लंबे समय से नहीं बनी है. लेकिन, सड़क की बदहाली को दूर करने वाला कोई नहीं है.

Bokaro news: बोकारो में मुर्दा के साथ-साथ जिंदा को भी आने में परेशानी होती है. सड़क पर गड्ढे है कि गड्ढे में सड़क…इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. अगर किसी तरह यहां पहुंच गये तो अपनों का कब्र ढुंढना उससे भी मुश्किल भरा काम है. बात हो रही है बोकारो के सेक्टर 06 स्थित कब्रिस्तान की. कब्रिस्तान का रास्ता खस्ताहाल है. आलम यह है कि अंतिम यात्रा में भी हाल-बेहाल हो रहा है. बरसात में यहां पहुंचना कोई जंग जितने से कम नहीं है. सेक्टर 06 कब्रिस्तान कई समस्याओं से जूझ रहा है. इससे बोकारो का मसीही समाज हलकान है.

उपेक्षित महसूस कर रहा है बोकारो का मसीही समाज

बोकारो स्टील सिटी कॉलेज से लेकर सेक्टर 06 स्थित कब्रिस्तान की सड़क वर्षों से खस्ताहाल है. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे हैं, जो बड़ी घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं. यह सड़क लंबे समय से नहीं बनी है. लेकिन, सड़क की बदहाली को दूर करने वाला कोई नहीं है. वहीं, आस-पड़ोस व कई सड़के धड़ल्ले से बन रही है. इससे बोकारो का मसीही समाज उपेक्षित महसूस कर रहा है. समाज ने बोकारो विधायक बिरंची नारायण, सांसद पीएन सिंह सहित बोकारो स्टील प्रबंधन से सड़क के मरम्मति के लिये गुहार लगायी है.

जनाजे को इस मार्ग से ले जाने में होती है काफी परेशानी

सबसे अधिक परेशानी बरसात के समय में होती है. पूरी सड़क में पानी भर जाता है. पानी भरने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. खराब सड़क की वजह से जनाजे को इस मार्ग से ले जाने में काफी परेशानी होती है. सोसाईटी ऑफ क्रिश्चन बोकारो ने सिटी कॉलेज से कब्रिस्तान मार्ग की सड़क का निर्माण कराने का आग्रह विधायक, सांसद व बीएसएल प्रबंधन से किया है. कहा कि लंबे समय से यह सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में बदली हुई है. बरसात में स्थिति बदत्तर हो जाती है. इसे दुरूस्त कराने की सख्त जरूरत है.

कब्रिस्तान में बड़ी-बड़ी झाड़ियां, कब्र को ढुंढना पड़ता

सेक्टर 06 स्थित कब्रिस्तान कई समस्याओं से जूझ रहा है. कब्रिस्तान में इन दिनों बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग गई है. जर्जर सड़क को पार करते हुये किसी भी तरह यहां पहुंचने के बाद कब्र को ढुंढना पड़ता है. कारण, झाड़ियों के कारण पता हीं नहीं चलता है कि कहां पर कौन-सी कब्र है. इससे परिजनों को परेशानी होती है. समाज के लोगों ने बताया : ईस्टर पर्व पर परिजन हीं यहां पहुंच कर साफ-सफाई करते हैं. उधर, सोसाईटी ऑफ क्रिश्चन बोकारो के अध्यक्ष पादरी अशोक मिश्रा ने कहा : बरसात के बाद झाड़ियों की कटाई होगी.

सोसाईटी ऑफ क्रिश्चन ने विधायक को दिया था मेमोरंडम

सोसाईटी ऑफ क्रिश्चन बोकारो के अध्यक्ष पादरी अशोक मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि लगभग दो साल पूर्व कब्रिस्तान के चहारदीवारी के उद्घाटन करने आये बोकारो विधायक बिरंची नारायण को सड़क मरम्मति सहित अन्य मांगों को लेकर मेमोरेंडम दिया गया था. सड़क की मरम्मति कराने का आग्रह किया गया था. कब्रिस्तान में बिजली कनेक्शन के लिये भी आग्रह किया गया था. लेकिन, आज तक सड़क मरम्मति व बिजली के लिये कोई पहल नहीं की गयी. सोसाईटी की ओर से कब्रिस्तान में गार्ड रखने की योजना है.

पता हीं नहीं चलता है कि कहां सड़क है और कहां नहीं

यंग मेंस क्रिश्चन एसोसिएशन – वाईएमसीए बोकारो के महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि कब्रिस्तान जाने वाली सड़क की स्थिति इतनी दयनीय हो गयी है कि जनाजे के साथ-साथ जीवित लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. बरसात में स्थिति और भी खराब हो जाती है. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में पानी जमा हो जाता है. उस समय पता हीं नहीं चलता है कि कहां पर सड़क है और कहां पर नहीं. सड़क की यह जर्जर स्थिति लंबे अरसे से बनी हुई है. बावजूद, इसकी मरम्मति के लिये कोई पहल नहीं की जा रही है.

रिपोर्ट: सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें