21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कोल इंडिया चेयरमैन पद पर बी साईराम की नियुक्ति को मंजूरी

Bokaro News : कोल इंडिया चेयरमैन पद पर एनसीएल के सीएमडी बी साईराम की नियुक्ति को मंजूरी मिल गयी है.

कोल इंडिया चेयरमैन पद पर एनसीएल के सीएमडी बी साईराम की नियुक्ति को मंजूरी मिल गयी है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा नियुक्ति आदेश सोमवार को जारी किया गया. इस बाबत सोमवार को कोयला मंत्रालय के सेक्शन ऑफिसर अरिक बसु रॉय चौधरी ने भी एक पत्र जारी किया. 20 सितंबर को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने कोल इंडिया के चेयरमैन पद के लिए एनसीएल के सीएमडी बी साईराम के नाम की अनुशंसा की थी. फिलहाल कोल इंडिया के चेयरमैन पद का अतिरिक्त प्रभार कोयला मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी सनोज कुमार झा देख रहे हैं. श्री झा ने एक नवंबर को पदभार ग्रहण किया था. चेयरमैन पद पर साईराम का कार्यकाल 31 मार्च 2028 तक रहेगा. बी साईराम ने एनआइटी रायपुर से खनन में बीटेक किया है. उनके पास कोयला क्षेत्र में 33 साल का अनुभव है और खदान संचालन, योजना, लॉजिस्टिक्स और नियामक अभ्यास में विभिन्न क्षमताओं में काम किया है. वह 26 अक्तूबर 2022 को सीसीएल में निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) का पदभार संभाले थे. सीसीएल में पदभार संभालने से पहले बी साईराम कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक थे. एनसीएल से सीएमडी भोला सिंह के 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत्त होने पर एनसीएल के नये सीएमडी बी साईराम बनाये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel