चंद्रपुरा, डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान में एसटीएम अस्पताल चंद्रपुरा और असर्फी अस्पताल धनबाद द्वारा हृदय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. असर्फी अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डाॅ सूरज चव्हाण ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्त वाहिकाओं के संकुचित व अवरूद्ध होने की वजह से दिल का दौरा पड़ता है. दिल की बीमारियों से बचने के लिए स्वस्थ दिनचर्या अपनाना चाहिए. व्यायाम करना चाहिए. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इधर, प्रशिक्षण संस्थान में एसटीएम अस्पताल चंद्रपुरा की ओर से डीवीसी कर्मयों और आइटीआइ कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के लिए हीट स्ट्रोक पर प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीसीएमओ डॉ पीयूष कांति घोष व डॉ. एस मंडल ने कहा कि लू से बचने के लिए घर से निकलते समय पूरे शरीर को ढंकना चाहिए. पानी पीते रहना चाहिए. मौके पर संस्थान के निदेशक बिनोद राय, रोहित कुमार, अजय कुमार, महेंद्र गुप्ता, ओपी पंडित, मुकेश कुमार, हेमा सहजाद, उत्तम कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है