Bokaro News : पेटरवार प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार में सहयोगिनी संस्था की ओर से शुक्रवार को सुरक्षित गांव कार्यक्रम के तहत गर्ल्स चाइल्ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कोई भी आपके गांव में अनजान व्यक्ति आता है और आपको यह कहता है कि आपको शहर में नौकरी मिलेगी, तो तुरंत आप कॉमिक बुक में दिए हुए टोल फ्री नंबर में कॉल करें. तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान बाल विवाह के खिलाफ जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है. 18 साल से नीचे लड़की तथा 21 साल से नीचे लड़का की शादी हो रही है तो इस स्थिति पर 1098 में कॉल कर जानकारी देने पर कार्रवाई की जायेगी. सहयोगिनी के समन्वयक रवि कुमार राय ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी बच्ची-बच्चा, महिला-पुरुष तस्करी का शिकार ना हो. अगर इस तरह का मामला आता है तो तुरंत बताए गए नंबर पर कॉल करें. जिससे आरोपी पकड़ा जा सके. कार्यक्रम समन्वयक कुमारी किरण ने कहा कि अगर कोई बच्चा स्कूल छोड़कर कोई होटल, प्रतिष्ठान, खदान, गैरेज आदि में मजदूरी करता है तो तुरंत भारत सरकार के टोल फ्री नबर 1098 में कॉल कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में पेटरवार थाना के निरीक्षक राजेश उरांव, प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार महतो, ललित नारायण महतो, लोकेश कुमार महतो, माय चॉइस फाउंडेशन स्टेट को-ऑर्डिनेटर सुशीला सुनुआ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है