10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दिनदहाड़े दुकानदार से जेवरात छीनने का प्रयास

Bokaro News : जरीडीह बाजार में आदित्य ज्वेलर्स के मालिक सुबोध कुमार वर्मा से अपराधियों ने जेवरात से भरा बैग छीनने का प्रयास किया.

गांधीनगर थाना क्षेत्र की व्यावसायिक मंडी जरीडीह बाजार में बुधवार को दिन लगभग 10:45 बजे आदित्य ज्वेलर्स के मालिक सुबोध कुमार वर्मा से अपराधियों ने जेवरात से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. श्री वर्मा ने बताया कि अपने आवास बाजार नीचे पट्टी से वह गुरुद्वारा गली के पास अपनी दुकान खोलने के लिए स्कूटी से पहुंचे थे. स्कूटी खड़ी कर दुकान का शटर खोल रहा था. इसी दौरान एक युवक आया और पास में रखा जेवरात से भरे बैग को लेकर भागने लगा. नजर पड़ी तो उसके पीछे भागा. युवक पहले से हेलमेट पहन कर खड़े युवक की बाइक पर बैठने लगा. मैंने बैग को पकड़ लिया और खींचा. इससे वह गिर पड़ा. कुछ दुकानदार भी दौड़े. इस बीच दोनों युवक बैग को छोड़ कर बाइक से बैंक मोड़, झंडा चौक होते हुए भाग गये. हम लोगों कुछ दूर तक पीछा भी किया.

दिनदहाड़े बीच बाजार में हुई इस घटना से व्यवसायियों में भय और आक्रोश है. कहा कि पुलिस प्रशासन शक्ति से निपटे और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़े. इधर, जानकारी मिलते ही गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. श्री वर्मा से पूछताछ की और आसपास के दुकानों व बाजार की कई दुकानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसमें अपराधी बाइक से भागते हुए दिख रहे हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.

कई जगह चला वाहन जांच अभियान

जरीडीह बाजार में लूट के प्रयास की घटना के बाद बेरमो थाना की पुलिस ने फुसरो बाजार के यूको बैंक के समीप और फुसरो- जैनामोड़ मुख्य पथ पर बेरमो थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. दो व चारपहिया वाहनों की डिक्की, हेलमेट, लाइसेंस व कागजात की जांच की. यातायात नियमों का पालन करने की बात कही गयी. जांच अभियान में एसआइ अरुण कुमार, मो शाहीद अंसारी, एएसआइ मो समीम अहमद, आरक्षित प्रकाश कुमार टुडू, जवान बिनोद प्रसाद मंडल, रामचंद्ररम, सुनील हांसदा, नयमन तिग्गा, रंजीत कुमार यादव अदि शामिल थे. एसआइ ननका उरांव ने बताया कि अभियान वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर चलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel