फुसरो, फुसरो वार्ड संख्या 18 स्थित बड़कीटांड़ में वर्षों से अधूरे पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र भवन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. इसके चारों ओर चहारदीवारी बनायी जा है. मामले की लिखित शिकायत पूर्व वार्ड पार्षद सूरज देवी ने फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी, बेरमो सीओ, बेरमो थाना प्रभारी, बोकारो सिविल सर्जन से की थी. इसके बाद बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह शुक्रवार को मामले की जांच के लिए पहुंचे. चहारदीवारी का निर्माण कार्य बंद कराया और कार्रवाई की चेतावनी दी. मौके पर कोई भी कब्जाधारी नहीं आया. जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल के दौरान इस दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया था. लेकिन निर्माण कार्य अधूरा रह गया और उप स्वास्थ्य केंद्र चालू नहीं हो सका.
इस भवन में खोला जाना है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
जानकारी के अनुसार आयुष्मान भारत शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर वार्ड संख्या 18 के सिंगारबेड़ा, रेहवाघाट, बड़कीटांड़ या बालू बैंकर खोलना था. फुसरो नगर परिषद के पदाधिकारी की देखरेख में इस स्थान का चयन कर भेजा गया था. तत्काल में सेंटर सामुदायिक भवन बालू बैंकर के पास चल रहा है. यह भवन सरकारी है. कुछ लोगों ने कहा कि यह बंदोबस्ती की गयी जमीन है. यदि किसी का बंदोबस्ती है तो कागजात जल्द प्रस्तुत करें. जांच की जायेगी. भवन सरकारी होने पर कब्जाधारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. संजीत कुमार सिंह, सीओ, बेरमो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

