Bokaro News : बोकारो थर्मल के नूरीनगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड 54 मजदूरों ने डेढ़ माह से छाई ट्रांसपोर्टिंग ठप कराने वाले आंदोलनकारियों को 30 अप्रैल तक अल्टीमेटम दिया है. 30 अगस्त तक पौंड से आंदोलनकारियों का टेंट नहीं हटाने पर उखाड़कर फेंकने की चेतावनी दी है. पौंड के मजदूरों का कहना है कि डेढ़ माह से छाई ट्रांसपोर्टिंग ठप करने से उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. बेरमो कोयलांचल हाइवा ऑनर एसोसिएशन एवं विस्थापितों द्वारा काम बंद करा दिया गया है. इससे वे बेरोजगार हो गये हैं. उन्हें मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. मंगलवार को मजदूरों ने आंदोलनकारियों से हाजिरी भुगतान कराने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर बोकारो थर्मल थाना पिंकू कुमार यादव ने सअनि पंकज भारद्वाज को दलबल के साथ वहां भेजा. पुलिस ने पहुंच कर मजदूरों को शांत कराया. हाइवा एसोसिएशन और मजदूरों के बीच वार्ता करायी. इधर, हाइवा ऑनर एसोसिएशन ने घटना की सूचना थाना प्रभारी को देकर मजदूरों पर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी ने सअनि पंकज भारद्वाज को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. मौके पर मो मनीरुद्दीन, प्रेमचंद महतो, भागीरथ तुरी, संतोष महतो, कमल प्रसाद महतो, किशोर कुमार महतो, उमेश राम, शहादत हुसैन, इकबाल अंसारी, कादिर हुसैन, हयात अली, जावेद अंसारी, साबिर अंसारी, मुबारक अंसारी, संतोष साव, महेश महतो, मनोज बेसरा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

