चंद्रपुरा. उत्तराखंड में 30 मई को आयोजित 23वीं अखिल भारतीय तेनशिनकान शोतोकान कराटे चैंपियनशिप के 28 किलोग्राम वर्ग में चंद्रपुरा के आरूश प्रसाद ने काटा व कुमाईत में गोल्ड मेडल जीता है. आरूश डीवीसी कर्मी वेद प्रकाश सिन्हा के पुत्र हैं. डीवीसी के चंद्रपुरा अस्पताल में कार्यरत आरूश की नानी मधू देवी ने बताया कि उसे कराटे में शुरू से रूचि रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है