20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना किसी आदेश के मरीज को चेन्नई से धनबाद लाने वाला एंबुलेंस जब्त

बोकारो : देशव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन कर एंबुलेंस (जेएच05एजे-0865) का मालिक गत कई दिनों से देश के संक्रमित शहरों के हॉस्पिटल में जाकर मरीज लाने का मामला प्रकाश में आया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह हरला थाना में पदस्थापित दंडाधिकारी राम शेखर ने पुलिस बल के साथ सेक्टर नौ बी में घेराबंदी कर उक्त […]

बोकारो : देशव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन कर एंबुलेंस (जेएच05एजे-0865) का मालिक गत कई दिनों से देश के संक्रमित शहरों के हॉस्पिटल में जाकर मरीज लाने का मामला प्रकाश में आया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह हरला थाना में पदस्थापित दंडाधिकारी राम शेखर ने पुलिस बल के साथ सेक्टर नौ बी में घेराबंदी कर उक्त एंबुलेंस को रविवार को जब्त कर लिया. इसकी प्राथमिकी दंडाधिकारी के आवेदन पर हरला थाना में दर्ज की गयी है. मामले में एंबुलेंस के चालक सह मालिक हरला थाना क्षेत्र के ग्राम आगरडीह निवासी मोहम्मद अली हुसैन अंसारी व खलासी बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर, गौस नगर निवासी मोहम्मद शाहिद हुसैन को अभियुक्त बनाया गया है. दंडाधिकारी के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त एंबुलेंस से कोरोना संक्रमित बाहर के राज्यों चेन्नई, मुंबई और वेल्लोर से बीमार मरीज को झारखंड लाया जा रहा है.

इसी सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक व मालिक को पकड़कर पूछताछ की. एंबुलेंस मालिक ने बताया : धनबाद के एक मौलवी के कहने पर वह गत आठ अप्रैल को 65 हजार रुपया किराया पर चेन्नई के अपोलो अस्पताल गया था. वहां से बीमार व्यक्ति सपन कुमार मंडल और उनके दो पुत्रों को लेकर एक 11 अप्रैल को धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में छोड़ा था. पुनः धनबाद के उक्त मौलवी ने चेन्नई जाने का भाड़ा दिया था. चेन्नई से फिर मरीज को धनबाद लाने की तैयारी की जा रही थी. तभी उक्त एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया.

एंबुलेंस चालक ने यह भी बताया कि मौलाना के कहने पर लॉकडाउन के दौरान पूर्व में भी वह मुंबई से एक मरीज को लाकर धनबाद छोड़ा है. दंडाधिकारी ने सभी मरीज का मोबाइल नंबर लेकर धनबाद जिला प्रशासन को इस बात की सूचना दी है. वाहन जब्त कर एंबुलेंस मालिक और खलासी को 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel