Bokaro News : चित्रगुप्त महापरिवार सहयोग समिति संडे बाजार में आयोजित पूजा में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने गुरुवार की देर शाम पहुंचे और पूजा-अर्चना कर भगवान चित्रगुप्त का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर आयोजन समिति ने विधायक को सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि चित्रगुप्त परिवार के साथ उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के साथ-साथ पूरे परिवार का एक प्रगाढ़ संबंध है. कहा कि मेरी दिली इच्छा है कि बेरमो में जितने भी चित्रांश समितियां हैं, वे सभी सभी मिलकर कहीं एक जगह चित्रांश सम्मेलन करें. मौके पर विधायक ने ओपन जिम के लिए यहां पांच लाख रुपये देने तथा दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की. मौके पर इंटक नेता वीरेंद्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, जयनाथ तांती, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, अरुण सिंह, पप्पू मिश्रा, दीपक सिंह, उज्ज्वल चक्रवर्ती, तापस राय, रामस्वरूप प्रसाद, नवल किशोर वर्मा, अध्यक्ष गोपाल नारायण सिन्हा, सचिव राकेश कुमार सिन्हा, शेखर सिन्हा, किशन कुमार सिन्हा, सुरेंद्र सिन्हा, पिंकू सिन्हा, गुड्डू सिन्हा, विश्वजीत सिन्हा, अरविंद कुमार सिन्हा, भोला सिन्हा, अजय कुमार सिन्हा, संजू सिन्हा, राजू सिन्हा, निक्कू सिन्हा, आनंद विधार्थी, रविशंकर सिन्हा, विवेक कुमार सिन्हा, ज्योति लाला, ज्ञान शंकर विधार्थी, अविनाश कुमार सिन्हा, धर्मेंद्र सिन्हा, महेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी