Bokaro News : कुंदा, बारीडारी, लोधी व कर्रीखुर्द पंचायत के शिविरों में शामिल हुए मंत्री योगेंद्र प्रसादमहुआटांड़/गोमिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत गुजरूकुंदा में ग्राम पंचायत कुंदा व बारीडारी और कुर्कनालो में ग्राम पंचायत लोधी व कर्रीखुर्द के लिए सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत गुरुवार को ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. इन पंचायतों के लिए लगे शिविर में कुल 3025 आवेदन या समस्याओं में से 1028 का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. इसे पूर्व शिविरों का उद्घाटन मुख्य अतिथि सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंत्री श्री प्रसाद ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल्स का निरीक्षण किया और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्रों, प्रमाण पत्रों सहित परिसंपत्तियों का वितरण किया. दोनों जगहों पर महिला की गोद भराई की रस्म पूरी करायी और शिशु का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया. उन्होंने कहा कि राज्य की अबुआ सरकार जनता की हर समस्या को दूर करने और उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य है कि बिना किसी परेशानी के सभी अधिकार लोगों तक पहुंचे. इसी उद्देश्य के साथ राज्य भर में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण हो रहा है. साथ ही, उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और उनकी विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को शिविर में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. शिविर में जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम, बीडीओ गोमिया महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, जिप सदस्यों सहित पंचायतों के मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

