फुसरो, सीसीएल के ढोरी एरिया अंतर्गत एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में कार्यरत रहे इपी फिटर स्व गणेश बीपी के पुत्र सूरज कुमार को नौकरी देने पर सहमति बनी है. मंगलवार को यूनियन प्रतिनिधियों तथा ढोरी के कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह की वार्ता हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि सूरज को बुधवार को प्रोविजनल पत्र दिया जायेगा. मौके पर शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, विकास कुमार सिंह, धीरज कुमार पांडेय, जयराम सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद थे. विदित हो कि स्व गणेश बीपी को 21 मई को कार्य के दौरान पैरालाइसिस मार दिया था. तत्काल केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें असर्फी अस्पताल धनबाद रेफर किया गया. इलाज के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया. परिवार में अपनी पत्नी सहित एक पुत्र व एक पुत्री को हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

