Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के ऑफिसर्स क्लब करगली में गुरुवार को त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता कोडरमा रिजन के डीजीएमएस (माइनिंग) एनपी देवरी और संचालन एरिया सेफ्टी ऑफिसर भविष्य भारती ने किया. उद्घाटन कोडरमा रिजन के डीएमएस एनपी देवरी, डीडीएमएस तेजावत नरेश, डीएमएस इलेक्ट्रिकल पलानी एमसी, डीडीएमएस मैकेनिकल राजेश चौधरी, डीडीएमएस माइनिंग आरएस पाटिल, सीसीएल मुख्यालय जीएम माइनिंग पीके भल्ला, आईएसओ माइनिंग सीसीएल आरके चौधरी, क्षेत्रीय महाप्रबंधक चितरंजन कुमार सहित यूनियन नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर एवं कोल इंडिया गीत से किया. तत्पश्चात क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बैठक में डीएमएस व डीजीएमएस ने यूनियन नेताओं द्वारा पूर्व की बैठक में दिये गये सुझाव का प्रबंधन द्वारा कितना पालन किया गया इसकी समीक्षा की. डीएमएस श्री देवरी ने कहा कि शून्य दुर्घटना पर कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया जा सके, इसके लिए खान सुरक्षा समिति की बैठक की जाती है. बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझाव का स्थानीय प्रबंधन द्वारा हर हाल में पालन करना है. डीडीएमएस मैकेनिकल श्री चौधरी ने कहा कि खदानों में अधिकारी व कामगार टीमवर्क के तहत अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें तो सुरक्षित उत्पादन होगा.
छोटी घटना को भी गंभीरता पूर्वक लेने की जरूरत :
डीडीएमएस श्री तेजावत ने कहा कि छोटी-छोटी घटना को भी गंभीरता पूर्वक लेने की जरूरत है. मुख्यालय प्रबंधन माइंस को सुरक्षित ढंग से संचालन करने के लिए गंभीर है. स्थानीय प्रबंधन भी इस पर सजग होकर काम करें. डीएमएस इलेक्ट्रिकल श्री पलानी ने कहा कि सुरक्षित उत्पादन के लिए माइसों में सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए. इसका जायजा सेफ्टी कमेटी के सदस्य समय-समय पर माइंसों में जाकर लेने का काम करें. श्रमिक नेताओं ने कहा कि सीसीएल सुरक्षा को लेकर बैठक तो करती है, परंतु उसे पूरी तरह से अमल में नहीं लाती है. जिससे आये दिन परियोजना में दुर्घटना घटती है. कहा कि ठेका मजदूरों की हाजिरी बायोमीट्रिक नहीं बनने से मजदूरों से 12 घंटे से अधिक काम लिया जा रहा है. खुली खदानों में हॉल रोड की स्थिति दुरुस्त नहीं है और लाइट की भी कमी है. कहा कि अस्पताल में चिकित्सक और संसाधन की कमी है. महाप्रबंधक चितरंजन कुमार ने यूनियन प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा बताये गये सुझावों को पूरी तरह से अमल में लाने का प्रयास किया जायेगा. इससे पूर्व सुरक्षा के प्रति सजग रहने की शपथ ली गयी. धन्यवाद ज्ञापन भू-राजस्व पदाधिकारी शंकर झा ने किया. मौके पर एएफएम ज्ञानेंदु चौबे, बोकारो कोलियरी पीओ एनके सिंह, कारो पीओ सुधीर सिन्हा, एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओपी विनय रंजन टुडू, एसओ सिविल सतीश कुमार सिन्हा, एरिया सेल ऑफिसर वीएन पांडेय, एसओएमएम अरहान अंसारी, स्टाफ ऑफिसर एक्सावेशन मनोज कुमार, एकके ओसीपी प्रभारी पीओ सुमेधानंदन, बोकारो कोलियरी प्रभारी बीसी शुक्ला, डाॅ अनुग्रह अंकित, सेफ्टी ऑफिसर संजय कुमार सिह, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह सहित एरिया सेफ्टी सदस्य डीपी मौर्या, ओमप्रकाश सिंह, विनय पाठक, सुशील सिंह, मनोज पासवान, आभाष चंद्र गांगुली, सुरेश प्रसाद शर्मा, पंकज महतो, उत्कर्ष बक्शी, आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी से सुरेश रजक, डीसीसीपीएल पुजेश कुमार सिंह, एसयूपीएल से नामित जैन आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

