बोकारो थर्मल. बेरमो बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार गुरुवार को अरमो पहुंचे और पीडीएस डीलर सुनील मुर्मू के खिलाफ की गयी शिकायत की जांच की. मालूम हो कि पिछले दिनों लाभुकों ने तीन माह से राशन का वितरण नहीं करने का आरोप लगाया था. अरमो पंचायत सचिवालय में बीडीओ ने पीडीएस डीलर सहित अरमो, नयी बस्ती, लुकूबाद के लाभुकों से बात की. लाभुकों ने पीडीएस डीलर द्वारा विगत तीन माह से राशन नहीं देने और बाद में देने की बात कही. लाभुकों ने बीडीओ से डीलर को एक बार अंतिम मौका देने की भी बात कही. बीडीओ ने डीलर को नियमित रूप से दुकान खोलकर राशन का वितरण को कहा. साथ ही शोकॉज भी किया और जवाब 24 घंटे में देने का निर्देश दिया है. मौके पर मुखिया कैथरीना हांसदा, मंटू यादव, दीपन यादव आदि थे.
बेरमो प्रखंड कार्यालय में लगा जनता दरबार
फुसरो. बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर में जनता दरबार लगाया गया. मौके पर कई ग्रामीण मंइयां सम्मान योजना, राशन कार्ड आदि से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे. बीडीओ मुकेश कुमार ने आवेदनों पर जांच के बाद त्वरित कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मिथिलेश पांडेय, प्रधान सहायक पुनय विनय खलको, प्रदीप यादव, सुभाष महतो, परमेश्वर महतो, अनामिका कुमारी, सुनीता कुमारी, उपेल कुमारी, धनंजय पाठक, शोएब अंसारी, उत्तम दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

