ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी गांव निवासी दिहाड़ी मजदूर की बेटी खुशी कुमारी बोकारो जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में चुनी गयी है. गोमिया के क्रिकेट एकेडमी के कोच रवि कुमार ने गांव में खुशी में मिठाई बांटी. उन्होंने बताया कि 17 मार्च को बोकारो का पहला मैच लोहरदगा के खिलाफ जमशेदपुर में होगा. खुशी के पिता रामजी प्रसाद व मां मुनिका देवी ने कहा कि बेटी खेल और शिक्षा के प्रति गंभीर रहती है. उसके लगन से सफलता मिली है. परिवार गौरवान्वित है.
राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले साजिद का हुआ स्वागत
चंद्रपुरा. पटना में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले चंद्रपुरा के साजिद का चंद्रपुरा लौटने पर रविवार को स्वागत किया गया. स्टेशन रोड निवासी पत्रकार मो नौशाद आलम के पुत्र साजिद ने बालक वर्ग अंडर 18 में 110 मीटर हर्डल्स में पदक जीता है. साथ ही उसका चयन सऊदी अरब में होने वाले छठी एशियन यूथ एथलेटिक्स के लिए हुआ है. मो नौशाद ने बताया कि बेटे की सफलता पर गर्व है. चंद्रपुरा के मुखिया अनुग्रह नारायण सिंह, पंसस धीरेंद्र हजाम, जदू महतो, इस्लाम अंसारी, प्रमुख चांदनी परवीन, पूर्व प्रमुख अनिल महतो, प्रवीण सिंह, मो फखरूद्दीन, खुर्शीद आलम, मो सलीम, प्रमोद कुमार सिन्हा, अरविंद शर्मा आदि ने साजिद को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है