13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो थर्मल में नया पावर प्लांट को लेकर बन रही रूपरेखा

Bokaro News : डीवीसी के इडी प्रोजेक्ट एलएसएस चैतन्य प्रकाश शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बोकारो थर्मल पहुंचे.

बोकारो थर्मल, डीवीसी के इडी प्रोजेक्ट एलएसएस चैतन्य प्रकाश शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बोकारो थर्मल पहुंचे. पावर प्लांट पहुंचने पर डीवीसी के वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव, डीजीएम प्रशासन काली चरण शर्मा सहित अन्य डीजीएम ने उनका स्वागत किया. इडी प्रोजेक्ट ने कहा कि बोकारो थर्मल में नया पावर प्लांट लगाने को लेकर जमीन की रूपरेखा को लेकर कार्य किया जा रहा है. देखा जा रहा है कि कितनी जमीन में और किस तरफ प्लांट सुगमता से लगाया जा सकता है.

क्लोरीनेशन प्लांट का उद्घाटन

इडी प्रोजेक्ट पावर प्लांट गये और डीवीसी के वरीय जीएम ओएंडएम सहित अन्य अभियंताओं व अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इडी प्रोजेक्ट ने पावर प्लांट में निर्मित क्लोरीनेशन प्लांट का उद्घाटन किया. इडी प्रोजेक्ट ने कहा कि क्लोरीनीकरण एक प्रक्रिया है, जिसमें कूलिंग टावरों और कंडेनशर ट्यूबों में शैवाल, कीचड़ और अन्य सूक्ष्म जीवों को फैलने से रोकने के लिए क्लोरीन (या सोडियम हाइपोक्लोराइट) मिलाया जाता है. यह बायोफलिंग को नियंत्रित करता है, जिससे ऊष्मा–विनिमय की दक्षता बनी रहती है और उपकरण नष्ट होने से बचते हैं. इडी प्रोजेक्ट ने इटीपी, एफजीडी प्लांट आदि का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये. भरतजी पटेल कंपनी द्वारा निर्मित दो नंबर एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया तथा कंपनी के भवेश त्रिवेदी सहित विभागीय अभियंताओं से कई जानकारी ली.

अधूरे प्रोजेक्टों का किया निरीक्षण

इडी प्रोजेक्ट ने कहा कि बोकारो थर्मल में एसटीपी निर्माण का काम पूरा करने को लेकर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का काफी दबाव है. दो नंबर एसटीपी को वर्तमान में 30 फीसदी लोड पर चलाया जा रहा है. डीवीसी हॉस्पिटल के समीप ड्रील द्वारा सिस्टम को कनेक्ट करने के बाद ही इसे 60 फीसदी लोड पर चलाया जा सकेगा. 10 सितंबर तक दो नंबर एसटीपी का काम पूरा कर लिया जायेगा. बोकारो थर्मल में डीवीसी के कई प्रोजेक्ट के अधूरा रहने पर इडी ने कहा कि एक नंबर एसटीपी के निर्माण को लेकर रेलवे से जमीन को लेकर जो मामला लंबित था, उसका निबटारा कर लिया गया है. डीवीसी को रेलवे ने 35 वर्षों के लिए जमीन लीज पर दे दी है. अधूरे ओवरब्रिज का काम पूरा करने के लिए एक सितंबर से काम शुरू कर दिया जायेगा और तीन माह में पूरा कर लिया जायेगा. कॉलाेनी की जर्जर सड़कों की जगह पर नया निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. सिविल के द्वारा एआरसी के तहत आवासों की मरम्मत व रखरखाव का कार्य कराया जायेगा.

ए पावर प्लांट को बनाया जायेगा म्यूजियम

इडी ने कहा कि बोकारो थर्मल स्थित एशिया के पहले पावर प्लांट व डीवीसी के मदर प्लांट को म्यूजियम बनाने को लेकर निविदा व अन्य सभी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है. डीवीसी चेयरमैन इस कार्य में खुद रुचि ले रहे हैं. जादवपुर यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की टीम का तीन बार बोकारो थर्मल दौरा हो चुका है. पावर प्लांट की ऊपरी सतह में लगे नंदलाल बोस के भित्ति चित्र को भी संवारा जायेगा.

प्लांट को सुचारू रूप से चलाने में सभी से सहयोग की अपील

इडी ने बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले पावर प्लांट सहित संभावित नये प्लांट को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी लोगों, राजनीतिक दलों व विभिन्न संगठनों से सहयोग की अपील की. कहा कि डेढ़ माह से भी ज्यादा समय से ऐश पौंड से छाई ट्रांसपोर्ट ठप रखा गया है. आये दिन पावर प्लांट के गेट को जाम कर दिया जाता है. इससे प्लांट को सुचारू रूप से चलाने में असुविधा हो रही है. मौके पर डीजीएम शिव प्रसाद महापात्र, अखिलेंदु सिंह, अजय केस, अभिजीत दुले, सौविक धारा, सोमेन मंडल, सुरजीत सिंह, राजीव सील, नरेश मुरस्कर, अनुजर सिबली, वरीय प्रबंधक सीएसआर मनीश चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel