फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में सफाई का काम करने वाली फुसरो वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी 30 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. रविवार को ढोरी फुटबॉल ग्राउंड में बैठक कर इसकी घोषणा की. कर्मी सेवक राम ने कहा कि नगर प्रशासन द्वारा कंपनी को भुगतान नहीं किये जाने के कारण हमलोगों की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. 27 सितंबर को बेरमो अंचल प्रशासन की उपस्थिति में फुसरो नगर के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया व कंपनी के इंचार्ज की उपस्थिति में बैठक हुई थी. इसमें पांच नवंबर तक वेतन बढ़ोतरी का आश्वासन दिया गया था. परंतु अभी तक बढ़ा वेतन का भुगतान नहीं किया गया. बैठक में ओम सागर, राहुल कुमार, दामू कुमार, सगीर अंसारी, सिकंदर राम, गौरीशंकर राम, बिजय चौबे, रवि राम, प्रभु राम, विक्की कुमार, शिव कुमार, रॉबिन राम आदि मौजूद थे.
ये हैं अन्य मांगें
वर्ष 2022-23 में संडे ड्यूटी के पारिश्रमिक का भुगतान, मजदूरी बढ़ोतरी को लेकर एरियर दिया जाये, सभी कर्मियों, वाहन चालकों व मैकेनिकों को प्रत्येक सप्ताह चार साबुन व डिटेरजेंट पाउडर मिले, चालकों व सफाई कर्मियों को प्रत्येक वर्ष दो जोड़ा कपड़ा, सेफ्टी किट व जूता दिया जाये, सभी टिपर गाड़ी की मरम्मत व कागजात दुरुस्त कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

