Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा वाशरी पांच नंबर स्लरी पौंड जाने वाली रास्ते की जमीन के नीचे आग लगने के कारण सड़क पर दरार पड़ गयी है, जिससे यह रास्ता बंद हो जाने की संभावना बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर रास्ते से सटे पौंड में लाखों टन स्लरी जमा है, जो कभी भी बह कर दामोदर नदी में समा सकता है, जिससे सीसीएल को करोड़ों रुपये की क्षति होगी. जानकारी के अनुसार कथारा वाशरी में धुलाई कोयले के स्लरी जमा होने के लिए वर्षों पूर्व रिजेक्ट कोयले के ढेर से एक से पांच पौंड बनाये गये हैं. अंतिम पांच नंबर पौंड जाने के पहले तीन नंबर पौंड रास्ते के नीचे पिछले लगभग छह माह से आग लगी हुई है.इस आग को बुझाने के लिए राकोमसं के रीजनल अध्यक्ष मो इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी सहित अन्य श्रमिक प्रतिनिधि स्थानीय प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कई बार आग्रह कर चुके हैं. बावजूद ध्यान नहीं दिया गया. श्री अंसारी ने क्षेत्र के जीएम का ध्यान इस ओर दिलाते हुए अविलंब आग बुझाने का आग्रह किया है. उन्होंने परियोजना के नये पीओ बी. मोहन बाबू से स्लरी पौंड रास्ते की जांच करते हुए जल्द आग पर काबू करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है