तीन जून को कोरबा में तथा 10 जून को रांची में होगा कई कंपनियों का कन्वेंशन
सीएमपीएफओ को इपीएफओ में मर्ज करने के प्रस्ताव पर दूसरे दिन भी बना रहा गतिरोध
बेरमो : कोयला मजदूरों के लिए गठित जेबीसीसीआइ-दस की तीसरी बैठक में मंगलवार को भी मौजूद चारों मजदूर संगठनों के तेवर शुरू से ही काफी सख्त रहे. मंगलवार की बैठक शुरू होते ही मजदूर संगठन के नेताओं ने प्रबंधन से स्पष्ट कह दिया कि हर हाल में सीएमपीएफओ को इपीएफओ में मर्ज के प्रस्ताव को वापस लेना होगा. इसी जिच पर अटके यूनियन नेताओं ने वार्ता स्थगित करते हुए सर्वसम्मति से आगामी 19 से 21 जून तक कोल इंडिया में हड़ताल का निर्णय किया.
पीएफ बनाम पेंशन : कोयला मजदूर की मांगों को लेकर बैठक में दिन भर गतिरोध जारी रहा. कोल इंडिया चेयरमैन ने कहा कि अभी यह मामला प्रारंभिक दौर में है. इसलिए इस पर बाद में भी बात की जा सकती है. जवाब में यूनियन नेताओं ने कहा कि यह मामला प्रारंभिक दौर में नहीं अपितु एडवांस दौर में है. सरकार ने बात काफी आगे बढ़ा दी है.
मंत्री हर सप्ताह इसका रिव्यू कर रहे हैं. सरकार ने इसके लिए गठित कमेटी की एक बैठक भी हो चुकी है. 14 जुलाई से शुरू होने वाले सत्र में सदन में संशोधन के लिए इस बिल को लाने की तैयारी में है. इधर, मंगलवार की बैठक में प्रबंधन ने कोल कर्मियों के वेज और भत्तों को लेकर भी कोई पत्ता नहीं खोला. पेंशन के संबंध में प्रबंधन की ओर से बात करने को कहा गया तो यूनियन नेताओं ने कहा कि जब मजदूरों का पीएफ ही नहीं बचेगा तो पेंशन पर बात करने से क्या फायदा?अंतत: प्रबंधन द्वारा किसी मुद्दे पर किसी तरह का ठोस जवाब नहीं देने पर ट्रेड यूनियन नेताओं ने वार्ता को बंद करते हुए आंदोलन पर जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया.
क्षेत्रीय स्तर पर तीन जून को होगा कन्वेंशन
सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के तहत हड़ताल के अलावे बिलासपुर के कोरबा में आगामी तीन जून को पांच कंपनियां एसइसीएल, डब्लूसीएल, एमसीएल, एनसीएल तथा एससीसीएल का ज्वाइंट कन्वेंशन करने, 10 जून को रांची में सीसीएल, बीसीसीएल, इसीएल एवं सीएमपीडीआइएल का संयुक्त कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा सभी यूनियनों से एक-एक सौ प्रतिनिधियों के कन्वेंशन में भाग लेने पर सहमति बनी. 31 मई तक सभी कंपनियों में भी कन्वेंशन किया जायेगा.
अधिकारियों को दे दिया गया हड़ताल का नोटिस
पांचों यूनियन ने आपस में बैठक के बाद कोयला उद्योग में सात सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल से संबंधित स्ट्राइक नोटिस कोयला सचिव, भारत सरकार, कोल इंडिया चेयरमैन, सिंगरैनी कोल कंपनी लि. के चेयरमैन को प्रेषित कर दिया है. इसमें बीएमएम से ब्रजेंद्र कुमार राय, प्रदीप कुमार दत्त, इंटक के राजेंद्र प्रसाद सिंह, एसक्यू जामा, एचएमएस के नाथुलाल पांडेय, राजेंद्र प्रसाद सिंघा, एटक के रमेंद्र कुमार, सीटू के डीडी रामानदंन के हस्ताक्षर हैं.
