फुसरो.
केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण लाभुकों के हित में संचालित योजनाओं का लाभ लाभुकों पहुंचाने के लिए 11 से 20 जून तक बेरमो प्रखंड कार्यालय में लगाये गये विशेष कैंप में विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 955 आवेदन आये हैं. आवेदनों में आधार के लिए 174, मातृ वंदना योजना के लिए 61, क्रेडिट बैंक लिंकेज के लिए 32, नया बैंक खाता व केवाइसी के लिए 47, मनरेगा के लिए 16, पेंशन के लिए 148, अबुआ आवास के लिए दो, आयुष्मान भारत के लिए 14, राशन कार्ड के लिए 21, कृषि विभाग से केसीसी के लिए 63, अन्य कार्यों के लिए 148 आवेदन प्राप्त हुए हैं. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि विशेष कैंप में जितने भी आवेदन आये हैं, उसकी जांच की प्रक्रिया चल रही है. कागजातों का सत्यापन होते ही लाभुकों को योजना का लाभ दिलाना शुरू किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है