बोकारो : स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को आंकड़ा संधारण प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था. इसमें कुल 70 अस्पतालों के संचालकों को शामिल होने को कहा गया था. विभाग के प्रशिक्षण को गंभीरता से नहीं लेते हुए मात्र 18 संचालक ही शामिल हुए. विभाग की ओर से सात सितंबर को एक और प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा. इसमें शामिल नहीं होने वाले संचालक पर क्लीनिकल एस्टब्लीसमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.
फिलहाल जिले में 169 नर्सिंग होम व अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू के अनुसार 30 से 32 नर्सिंग होम व अस्पताल के संचालक ही सही-सही आंकड़ा विभाग को उपलब्ध कराते हैं. इसके अलावा अन्य संचालक न तो आंकड़ा भेजते हैं और न ही किसी तरह का संपर्क करते हैं. विभाग ऐसे नर्सिंग होम व अस्पतालों की सूची तैयार की है. निजी संस्थानों द्वारा आंकड़ा नहीं भेजने पर 22 प्रतिशत संस्थागत प्रसव का पता नहीं चल पा रहा है.