21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के शिविर में नहीं आये अस्पताल संचालक

बोकारो : स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को आंकड़ा संधारण प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था. इसमें कुल 70 अस्पतालों के संचालकों को शामिल होने को कहा गया था. विभाग के प्रशिक्षण को गंभीरता से नहीं लेते हुए मात्र 18 संचालक ही शामिल हुए. विभाग की ओर से सात सितंबर को एक और प्रशिक्षण शिविर […]

बोकारो : स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को आंकड़ा संधारण प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था. इसमें कुल 70 अस्पतालों के संचालकों को शामिल होने को कहा गया था. विभाग के प्रशिक्षण को गंभीरता से नहीं लेते हुए मात्र 18 संचालक ही शामिल हुए. विभाग की ओर से सात सितंबर को एक और प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा. इसमें शामिल नहीं होने वाले संचालक पर क्लीनिकल एस्टब्लीसमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.

फिलहाल जिले में 169 नर्सिंग होम व अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू के अनुसार 30 से 32 नर्सिंग होम व अस्पताल के संचालक ही सही-सही आंकड़ा विभाग को उपलब्ध कराते हैं. इसके अलावा अन्य संचालक न तो आंकड़ा भेजते हैं और न ही किसी तरह का संपर्क करते हैं. विभाग ऐसे नर्सिंग होम व अस्पतालों की सूची तैयार की है. निजी संस्थानों द्वारा आंकड़ा नहीं भेजने पर 22 प्रतिशत संस्थागत प्रसव का पता नहीं चल पा रहा है.

प्रशिक्षण में शामिल नर्सिंग होम व अस्पताल : प्रशिक्षण में कुल 18 निजी नर्सिंग होम व अस्पताल ने हिस्सा लिया. इसमें नीलम अस्पताल, प्रूडेंट अस्पताल, राहत अस्पताल, सिद्धी मैटरनिटी, संत पॉल नर्सिंग होम, आशादीप अस्पताल, इंडियन हेल्थ केयर, ग्लोबल अस्पताल, सर्जी सेंटर, राज नर्सिंग होम, मदर केयर, केएम मेमोरियल अस्पताल, मुस्कान अस्पताल, सिटी केयर, नवजीवन अस्पताल, गीता सेवा सदन, साई अस्पताल, प्रियदर्शनी अस्पताल शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें