ललपनिया, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल गोमिया प्रखंड इकाई की ओर से हुतात्मा दिवस पर रविवार को गोमिया बैंक मोड़ में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 83 लोगों ने रक्तदान किया. कई महिलाएं भी इसमें शामिल रहीं. मुख्य अतिथि विहिप के प्रांत सेवा सह प्रमुख विनय कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान कर किसी की जान बचा सकते हैं. जिला सेवा प्रमुख सुमित कुमार ने कहा कि लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक होना चाहिए. प्रखंड संयोजक अमित रवानी ने कहा कि आगे भी इस तरह के आयोजन किये जाते रहेंगे. रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया. मौके पर जिला प्रचार प्रसार प्रमुख विशाल अग्रवाल, नंदन चौहान, संजय जैन, अभिमन्यु पासवान, जितेंद्र ठाकुर, शैलेश जैन, सुमित जैन, भागीरथ नायक, विशाल कुमार, मनीष श्रीवास्तव, चित्रा जैन, राजेश जैन, रश्मि जैन, मुकेश जैन, सुमित जैन, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

