बोकारो: चास के राम नगर कॉलोनी निवासी मुस्कान अस्पताल के मकान मालिक भरत सिंह के आवासीय परिसर में घुस कर कुछ लोगों ने गाली-गलौज कर रंगदारी की मांग की. अभियुक्तों ने भरत सिंह के पास मौजूद 50 हजार रुपया नकद छीन लिया.
घटना की प्राथमिकी चास थाना में दर्ज करायी गयी है. सेक्टर तीन बी निवासी विजय बहादुर सिंह, जय बहादुर सिंह, राजेश्वर सिंह व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. कई दिनों से अभियुक्त रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे. इस संबंध में चास थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
अभियुक्त मामले में जेल भी जा चुके हैं. जेल से निकलने के बाद अभियुक्तों ने आवासीय परिसर में प्रवेश कर चहारदीवारी गिरा दी और रुपये भी छिन लिये. अभियुक्त लगातार भरत सिंह के भतीजा सुमित सिंह के मोबाइल पर फोन कर जान मारने की धमकी दे रहे हैं.