35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने पकड़ी विभाग की गड़बड़ी

कसमार: प्रखंड शिक्षा समिति, कसमार की बैठक शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता एवं गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में आयोजित हुई़ बैठक में प्रखंड के कतिपय पारा शिक्षकों द्वारा फर्जी हस्ताक्षर और मुहर का इस्तेमाल कर शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शिमिल होने की जांच होनी थी़. मामले […]

कसमार: प्रखंड शिक्षा समिति, कसमार की बैठक शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता एवं गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में आयोजित हुई़ बैठक में प्रखंड के कतिपय पारा शिक्षकों द्वारा फर्जी हस्ताक्षर और मुहर का इस्तेमाल कर शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शिमिल होने की जांच होनी थी़.

मामले ने उस वक्त अलग ही मोड़ ले लिया, जब विभागीय अधिकारी व कर्मचारी ही इस लपेटे में आ गये़ विधायक ने संचिकाओं की जांच के दौरान पाया कि निर्गत पत्र की पंजी में पत्रांक संख्या 416 पर स्याही डाल कर उसे मिटा दिया गया है़ विधायक ने इस पर कड़ा रूख अख्तियार किया और 15 दिनों में मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया़.

एक अंतिम मौका : बैठक में नप्रावि नवाजारा हिसीम के पारा शिक्षक प्रकाश मुर्मू एवं नप्रावि कमारहीर के हेमंत कुमार महतो के तीन साल से विद्यालय में योगदान नहीं देने के मामले पर भी चर्चा हुई़ उन्हें अंतिम नोटिस भेजे जाने का निर्णय लिया गया. 15 दिनों के अंदर योगदान नहीं देने पर उनकी संविदा रद्द करने का निर्णय हुआ. मवि फुटलाही के पारा शिक्षक रामानंद महतो के विद्यालय से गायब रहने एवं ठेकेदारी में व्यस्त रहने के आरोप के मामले पर भी चर्चा हुई़ समिति ने उन्हें अंंतिम मौका देने एवं दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया़.
बैठक में विधायक ने शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये़ मौके पर बीडीओ संतोष कुमार, बीइइओ पुष्पा कुमारी, प्रमुख विजय किशोर गौतम, विधायक प्रतिनिधि अमरदीप महाराज, सांसद प्रतिनिधि प्रताप सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि अनिल कुमार रजवार, बीडब्ल्यूओ सिलास भगत, बीपीओ सपन कुमार दास के अलावा मुखिया सिकंदर कपरदार, पंसस संतोष महतो, राजू महतो, मिथिलेश महाराज आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें