डायबिटिज व ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी होने के बाद भी निश्चेतक डॉ सौरभ सांख्यान व अर्थोपेडिक्स डॉ सुनील कुमार की टीम ने जांघ की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में डटे रहे. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला लगातार परेशानी से गुजर रही थी. आर्थिक तंगी के साथ-साथ शारीरिक परेशानियों को सिविल सर्जन व सदर अस्पताल प्रबंधन ने समझा. इसके बाद ऑपरेशन करने का फैसला लिया. डॉ सुनील व डॉ सौरव की टीम ने सफल ऑपरेशन किया. आमलोगों को सुविधा मिलना शुरू हो गया. मौके पर अस्पताल प्रबंधक पवन श्रीवास्तव व ओटी तकनीशियन शमीम अख्तर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

