बोकारो : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का कहना है कि सफलता में शालीनता बहुत बड़ा फैक्टर है. एक अच्छा लीडर खुद के प्रति, अपने दायित्व के प्रति व अपने साथियों के प्रति हमेशा ईमानदार होता है. वह मंगलवार को सेक्टर चार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुंचे थे. उन्होंने सत्र 2014-15 में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करनेवाले डीपीएस बोकारो के क्लास पांच से 12वीं तक के 325 विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के कई टिप्स भी दिये.
इसके पूर्व डीपीएस में पहुंचने पर उनका स्वागत करते हुए डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने ‘डीपीएस क्रिकेट एकेडमी’ व विद्यालय के संबंध में जानकारी दी. श्री धौनी ने विद्यार्थियों को सफलता के गुर बताते हुए कहा : सफलता में नियमितता का काफी महत्व है. जो बच्चे नियमित स्कूल आते हैं, वे अनुशासन, समय प्रबंधन के प्रति भी सचेत होते हैं. कहा : प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सफलता के लिए योजनाबद्ध ढंग से पढ़ाई करना जरूरी है.
उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि वह उनके जीवन का बेहतरीन समय था. श्री धौनी ने कहा, सिर्फ किताबी ज्ञान से काम नहीं चलेगा, बल्कि समय के अनुरूप पढ़ाई करनी पड़ेगी. उन्होंने अपने छात्र जीवन के प्रसंग भी बच्चों से बांटे.
क्वालिटी एजुकेशन में डीपीएस की अलग पहचान : डॉ हेमलता डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन के क्षेत्र में डीपीएस की अलग पहचान बनी है.
डीपीएस बोकारो में प्रारंभ होने वाली डीपीएस क्रिकेट एकेडमी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा : तैयारी चल रही है. 15 अगस्त से क्रिकेट अकादमी प्रारंभ हो जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्या परमजीत कौर ने किया.
मौके पर बोकारो स्टील प्लांट के जीएम बसंत कुमार ठाकुर, पूर्व जीएम श्याम मोहन, ‘यशपत्र’ के संपादक एन मुरलीधरन, झारखंड अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान मिहिर दिवाकर, धौनी के बचपन के मित्र सीमांत लोहानी, झारखंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मनीष वर्धन, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मनमोहन सिंह, संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री संजय चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.
