Advertisement
सुंदरता का विश्वस्तरीय सुविधा बोकारो में
बोकारो : सुंदरता की विश्व स्तरीय सुविधा बोकारो के लोग उठा पायेंगे. बुधवार को सिटी सेंटर में लॉरियल पेरिस से संबद्ध प्रदेश का पहला हेड टर्नरस हेयर स्पा व ब्यूटी सैलून खुला. उद्घाटन बोकारो विधायक बिरंची नारायण की पत्नी नीना नारायण ने किया. सेंटर में लोरियल की ओर से प्रशिक्षित 10 एक्सपर्ट नाखून से लेकर […]
बोकारो : सुंदरता की विश्व स्तरीय सुविधा बोकारो के लोग उठा पायेंगे. बुधवार को सिटी सेंटर में लॉरियल पेरिस से संबद्ध प्रदेश का पहला हेड टर्नरस हेयर स्पा व ब्यूटी सैलून खुला. उद्घाटन बोकारो विधायक बिरंची नारायण की पत्नी नीना नारायण ने किया.
सेंटर में लोरियल की ओर से प्रशिक्षित 10 एक्सपर्ट नाखून से लेकर बाल तक को नया लुक देंगे. इसके अलावा स्कीन केयर, रिलेक्सेशन ट्रीटमेंट आदि किया जायेगा. सेंटर आधुनिक सुविधायुक्त होगा. इसमें विश्व पैमाने पर आधारित उत्पाद व उपकरण का इस्तेमाल किया जायेगा.
ब्यूटी कंपनी संबद्ध होने के कारण लोगों को फायदा : नीना
नीना नारायण ने कहा : शहर में कई पार्लर हैं, पर ब्यूटी कंपनी से संबद्ध होने से सुंदरता को चार चांद लगेगा. लॉरियल के निदेशक नीरज किल्ला ने कहा : फैशन के दीवानों को सेंटर में बेहतरीन अनुभव मिलेगा. देश में लॉरियल के 16 ब्यूटी सेंटर है.
बोकारो सेंटर की इंचार्ज आकांक्षा सिन्हा ने बताया : हेयर ड्रेसिंग में 50 प्रतिशत व हेयर एंड स्कीन ट्रीटमेंट पर 30 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. विशेष सुविधा का लाभ लेने पर 400 रुपया का गिफ्ट वाउचर दिया जायेगा. निशांत कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, अमरदीप सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement