गांधीनगर. झारखंड बंगाली एसोसिएशन बेरमो शाखा की ओर से संडेबाजार स्थित राजेंद्र स्मृति भवन में कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन गांधीनगर थाना प्रभारी रमेश प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार घोष व उदय शंकर सिन्हा ने किया. उपस्थित लोगों ने टैगोर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
वक्ताओं ने कहा कि कवि गुरु रवींद्र नाथ ने विश्व मानवता में सनातन एकता का भाव रखने का काम किया. उनकी रचनाएं सृष्टि के कन-कन में रमने वाले परमेश्वर को समर्पित है. राष्ट्र गान जन-गण-मन उनकी देन है. छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए शांति निकेतन की स्थापना की.
मौके पर बच्चों व महिलाओं ने रवींद्र संगीत व गीत की प्रस्तुति दी. सुभाना भट्टाचार्जी ने कविता विष्टी पोड़े टापूर-टुपूर.., समोना घोषाल, सुनंदा बनर्जी, श्रवणी सरकार व सोनाली दास ने ग्राम छाड़ा ओय रांगामाटी पोथ.. गीत पेश किया. नन्ही बच्ची तान्या प्रमाणिक ने देखो-देखो सुमो तारा.. के अलावा राखी घोष, भूमि बोस, पीयूष भट्टाचार्जी, मोनालिसा विश्वास, निशा मुखर्जी, अंजलि नाग आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मौके पर श्यामल सरकार, जगदीश मुखर्जी, निर्मल नाग, सुबीर कर, भुवन नाग, स्वपन मुखर्जी, प्रवीर मुखर्जी, दयानंद चटर्जी, दुर्गा दास, मृणाल कांति घोष, अंजलि भट्टाचार्य, सुब्रतो राय, परिमल बनर्जी आदि उपस्थित थे. संचालन श्रीधर सरकार, समिता कर ने किया.