Bokaro News : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन बुधवार को बेरमो कोयलांचल के छठव्रतियों ने खरना किया. इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. छठव्रतियों ने फुसरो शहर के स्थानीय दामोदर नदी व तालाबों में स्नान कर भगवान सूर्य को जल अर्पण किया. इसके बाद व्रतियों ने अपने घर में खरना का प्रसाद बनाकर छठी मैया की पूजा-अर्चना कर भोग लगाया. इसके बाद व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. वहीं छठव्रतियों के घरों में लोगों ने जाकर खरना का प्रसाद ग्रहण किया. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. वहीं दामोदर नदी व स्थानीय तालाबों में छठव्रती गुरुवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य और शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है