फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र में सीसीएल ढोरी क्षेत्र की कॉलोनियों व परियोजना में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीसीएल प्रबंधन की ओर से 300 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह की पहल पर इएंडएम विभाग द्वारा इसे लगाया जायेगा. एसओइएंडएम गौतम मोहंती ने बताया कि इस पर दो करोड़ रुपये खर्च होंगे. सभी परियोजना में एक-एक कंट्रोल रूम बनाने की योजना है. कहा कि बाजार क्षेत्र के लिए फॉगिंग करने के लिए दो ट्रक लाया जा रहा है. खुले हुए ओबी डंप में घांस लगवाया जायेगा. अमलो तथा तारमी रेलवे साइडिंग में व्हील वाशिंग की जायेगी. साथ ही दीनदयाल उपाध्याय चौक फुसरो के पास भी पानी फॉग की व्यवस्था की जायेगी. सीसीडी के फिल्टर वाटर टंकी की सफाई की जायेगी. कोयला स्टॉक में रात के अंधेरे में कोयला के साथ पत्थर ज्यादा आ जाता है. इसलिए कोयला स्टॉक तथा वे ब्रिज में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की जायेगी. ढोरी क्षेत्र के सभी आरओ वाटर टंकी को ठीक कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है