26 बोक 77-जन संपर्क करते भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण व अन्य -भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने चलाया दर्जनों कॉलोनियों में जन संपर्क अभियान प्रतिनिधि, बोकारो बोकारो विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है. क्षेत्र की स्थिति काफी खराब है. निवर्तमान विधायक विकास के नाम पर सिर्फ लूटने का काम किया है. मैं वादा नहीं करता, काम करने में विश्वास रखता हूं. यह बातें बुधवार को भाजपा के बोकारो विधानसभा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने जनसंपर्क अभियान के दौरान जगह-जगह मतदाताओं से संबोधित करते हुए कही. स्वर्णकार मुहल्ला, कृष्णा नगर, भोलुर बांध चास, कुर्मीडीह बाजार, गोविंद मार्केंट, गोड़ा बालीडीह, बिहार कॉलोनी चास, आंबेडकर नगर सहित दर्जनों स्थानों मे जनसंपर्क किया गया. झारखंड को स्थायी सरकार की जरूरत : श्री नारायण ने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा : झारखंड में स्थायी सरकार की जरूरत है. स्थायी सरकार सिर्फ भाजपा ही दे सकती है. जनसंपर्क अभियान में सुनील कुमार गोस्वामी, दिलीप चौबे, त्रिलोकी सिंह, सागर सिंह चौधरी, संजय त्यागी, केएन सिंह, लक्ष्मीकांत हाजरा, विनय ठाकुर, सतीश शर्मा, वैद्यनाथ प्रसाद, सुनील मोहन ठाकुर, आदित्य कुमार, जय प्रकाश, अशोक प्रामाणिक, प्रेम सागर, दारा सिंह आदि शामिल थे.बिरंची की पत्नी नीना ने मांगा वोट : इधर, भाजपा बोकारो प्रत्याशी श्री नारायण की पत्नी नीना नारायण ने भवानीपुर, जमगोडि़या, गांधा, भुलसुंधा आदि क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. श्रीमती नीना ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट देने की बात कही. साथ ही अपील की. अभियान में लीला देवी, ताप देवी, द्रोपदी देवी, निर्मला देवी, माधुरी देवी, पुष्पा देवी, ललिता देवी, रुपम देवी, शीला, गणेश राम आदि शामिल थे.
लेटेस्ट वीडियो
निवर्तमान विधायक ने विकास के नाम पर लूटा : बिरंची
26 बोक 77-जन संपर्क करते भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण व अन्य -भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने चलाया दर्जनों कॉलोनियों में जन संपर्क अभियान प्रतिनिधि, बोकारो बोकारो विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है. क्षेत्र की स्थिति काफी खराब है. निवर्तमान विधायक विकास के नाम पर सिर्फ लूटने का काम किया है. मैं वादा नहीं करता, […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
