Bokaro News : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, बोकारो इकाई अधिवेशन पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत रविवार को नॉमिनेशन दाखिल करने, नाम वापसी, नाम की स्क्रूटनी, सिंबल एलॉटमेंट आदि का कार्य संपन्न हुआ. झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन दुबे व महामंत्री बीरेंद्र कुमार यादव, झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रविंद्र नाथ ठाकुर, राज्य प्रवक्ता अनवर व कोषाध्यक्ष अशोक कुमार दास की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ. वीरेंद्र कुमार यादव व राजेश रंजन दुबे निर्वाची पदाधिकारी व रवींद्रनाथ ठाकुर ने चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका में थे. विभिन्न पदों के लिए 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. चार अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया. 16 अभ्यर्थी मैदान में हैं. 16 में से 12 अभ्यर्थी विभिन्न पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए. दो पद जिला मंत्री एवं कोष अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके लिए एक जून को मतदान होगा. मतगणना के बाद संघ के पुनर्गठन की घोषणा करते हुए नयी कार्यकारिणी गठन होगी. मौके पर राजेश रंजन दुबे, वीरेंद्र कुमार यादव, रवींद्रनाथ ठाकुर, मोहम्मद अनवर, अशोक कुमार दास, नारायण राम महतो, मधुसूदन मुर्मू, रामजी प्रसाद रजक, बालकृष्ण मुरारी, नारायण प्रसाद वर्मा, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, रेणु कुमारी, सविता सनम, रश्मि कुमारी, प्रीति कुमारी, इशरत परवीन, नेहा मोहन, बेबी कुमारी, जितेंद्र कुमार, विजय कुमार, हेमेंद्र महतो, महेश नायक, राम नंदन प्रसाद व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है