23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: बोकारो रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाली दो आरोपी पकड़ायीं, सात लाख के जेवरात बरामद

Bokaro News: बोकारो आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बोकारो रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या संख्या दो पर चोरी करने की दो महिला आरोपितों को डोहरी ऑन सोन से गिरफ्तार कर सात लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात बरामद किये हैं. बता दें कि 25 अक्टूबर को बोकारो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर चोरी की घटना हुई थी.

शनिवार को आरपीएफ पोस्ट बोकारो में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एसआर मार्डी, पोस्ट कमांडर संतोष कुमार, जीआरपी प्रभारी शंकर प्रसाद, क्राइम विंग इंस्पेक्टर ए मिर्जा ने संयुक्त रुप से बताया गया कि गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के कुंजेसर गांव निवासी मधू कुमारी और उनके पति राजू कुमार से सोने के जेवरों से भरा डिब्बा दो अज्ञात महिलाओं ने एस्केलेटर पर चढ़ने के दौरान चोरी कर लिया था. घटना के तुरंत बाद पीड़ित दंपती ने आरपीएफ पोस्ट में शिकायत दर्ज करायी थी. मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) आद्रा ओम प्रसाद मोहंती के निर्देश पर पोस्ट कमांडर संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने मामले की तहकीकात शुरु की.

स्टेशन में लगे सीसीटीवी से हुई मुख्य आरोपित की पहचान

स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच में दो संदिग्ध महिलाओं की पहचान की गयी. करीब 15 दिनों की लगातार जांच और छापेमारी के बाद टीम ने मुख्य अभियुक्त को डेहरी-ऑन-सोन से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपित महिला ने अपराध स्वीकार कर बताया कि उसने अपनी ननद कांची देवी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. दोनों माला बेचने के बहाने जनशताब्दी एक्सप्रेस से चंद्रपुरा से बोकारो तक यात्रा कर रही थीं. बोकारो स्टेशन पर भीड़ का फायदा उठाकर उन्होंने एस्केलेटर पर चढ़ती महिला के पर्स से जेवरों का डिब्बा निकाल लिया.

धनबाद जिले के महुदा बाजार से बरामद किये गये चोरी हुए आभूषण

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर धनबाद जिले के महुदा बाजार स्थित घर से मंगलसूत्र, दो चैन, अंगूठी और झुमके बरामद किये हैं. दोनों दोषियों को हिरासत में लेकर जीआरपीएस/बीकेएससी ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद एलडी कोर्ट/रांची भेज दिया गया. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में गश्त व निगरानी और सख्त की जायेगी. मौके पर ए एसआई डीके द्विवेदी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel