12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो: कथारा मंें आस्था व श्रद्धा के बीच मना छठ

बेरमो फोटो जेपीजी 30-19 स्थापित भगवान की प्रतिमा कथारा. कथारा-जारंगडीह व इसके आसपास के क्षेत्रों मंे लोकआस्था का महापर्व छठ धुमधाम से मना. बाजे-गाजे के साथ व्रतियों के साथ सैकड़ों श्रद्धालू बुधवार व गुरुवार को बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी पर कथारा,कथारा बस्ती, भुरकंुडवा बस्ती, बांध बस्ती, कथारा एक,दो,तीन व चार नंबर कॉलोनी, महलीबांध सहित […]

बेरमो फोटो जेपीजी 30-19 स्थापित भगवान की प्रतिमा कथारा. कथारा-जारंगडीह व इसके आसपास के क्षेत्रों मंे लोकआस्था का महापर्व छठ धुमधाम से मना. बाजे-गाजे के साथ व्रतियों के साथ सैकड़ों श्रद्धालू बुधवार व गुरुवार को बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी पर कथारा,कथारा बस्ती, भुरकंुडवा बस्ती, बांध बस्ती, कथारा एक,दो,तीन व चार नंबर कॉलोनी, महलीबांध सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने अर्ध्य दिया. वहीं जारंगडीह स्थित खेतको, बाबू क्वार्टर दुमुहान दामोदर नदी तट पर भी सैकड़ों लोगों ने अस्तचलागामी व उदीयमान सूर्य को अर्ध्य दिया. कोनार नदी घाट पर भगवान सूर्य, राधा-कृष्ण, सीता-राम व लक्ष्मी माता की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. यहां 24 घंटे का अखंड हरिकिर्तन भी हुआ. मौके पर शिवनंदन यादव, तुलू गोप, राजू सिंह, मदन यादव, रामेश्वर चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे. पुजन का कार्य पडिंत बैजनाथ पांडेय एवं अकेला पंडित ने कराया.—————–फल का किया वितरण छठ पर्व के अवसर पर कथारा तीन नंबर कॉलोनी चौक पर कथारा 3 नंबर नेशनल क्लब, कथारा बस्ती तथा कथारा चौधरी टोला के संयुक्त तत्वाधान में व्रतियों के बीच फल का वितरण किया गया.मौके पर उपेंद्र चौहान,दिलीप कुमार, संटू राम, पिंटू राम, श्रीतुंजय,राजेंद्र यादव, गणेश यादव, सुरेश यादव, उमेश यादव, मंगल,छोटू, प्रकाश,कौशिक सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें