अनियमितता उजागर करने के लिए आज होगी बैठक
बोकारो : विधायक सरफराज अहमद की अध्यक्षता वाली विधानसभा प्राक्कलन समिति शुक्रवार को बोकारो पहुंचकर जिले के विभिन्न विभाग की योजनाओं में हुए व्यय की समीक्षा की. सदस्यों ने कई मामले में संबंधित अधिकारियों से कारण पृच्छा भी किया. महालेखाकार के प्रतिनिधि ने जिले के पीएचइडी, शिक्षा नगर परिषद के अलावा अन्य विभाग के व्यय की समीक्षा किया.
समिति योजनाओं की समीक्षा के बाद र्पिोट देगी. मूलत: वित्तीय अनियमितता को उजागर करने के लिए बनी समिति के सदस्य शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. समीक्षा के दौरान जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे. समिति ने पीएचईडी के जिले में चल रहे 32 स्कीम की जांच करने का निर्देश दिया है. जांच का जिम्मा डीसी के विशेष कार्य पदाधिकारी राजेश राय को सौंपा गया है.