23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएंडके क्षेत्र के 13 कर्मी और एक अधिकारी सेवानिवृत्त

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली ऑफिसर्स क्लब में विदाई समारोह का आयोजन हुआ.

सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को समारोह का आयोजन कर नवंबर माह में सेवानिवृत्त हुए रीजनल अस्पताल करगली के सीएमओ डॉ संतोष कुमार और 13 कर्मियों को विदाई दी गयी. क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके झा व यूनियन प्रतिनिधियों ने मोमेंटो देकर व शॉल ओढ़ा कर इन्हें सम्मानित किया. महाप्रबंधक ने कहा कि नौकरी करने वाले को एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है. कर्मियों की मेहनत के बल पर ही आज कोल इंडिया इस मुकाम तक पहुंची है. कोल इंडिया परिवार हमेशा अपने मजदूरों के साथ खड़ा रहा है. कर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद अपने भविष्य के लिए सुरक्षित धनराशि रखनी चाहिए. मौके पर एसओपी विनय रंजन टुडू, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, रमेश कुमार, आरपी यादव, सहायक कार्मिक प्रबंधक प्रेक्षा मिश्रा, सुजाता कुमारी, डॉ ए कुजूर, डॉ गौरव सिंह, यूनियन प्रतिनिधि डीपी मौर्या, आभाष चंद्र गांगुली, सुशील सिंह, पंकज महतो, विजय भोई आदि मौजूद थे.

कथारा कोलियरी में चार सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गयी विदाई

सीसीएल कथारा कोलियरी माइंस के शॉवेल सेक्शन के चार कर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर रनिंग सेक्शन सभागार में शनिवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. पीओ रंजीत कुमार, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने सेवानिवृत्त फोरमैन गंगा राम, क्रेन ऑपरेटर लोधा तुरी, फिटर वासुदेव मांझी व लोकनाथ को माला पहनायी व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. उपहार में बैग, वस्त्र, छाता आदि दिये गये. पीओ ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, शॉवेल इंचार्ज सुशांत कुमार, डोजर इंचार्ज राज रंजन, श्रमिक प्रतिनिधि राजू स्वामी, मदन यादव, यदुनाथ गोप, बच्चू राम, सीएस प्रसाद, देवनारायण गोप, रोबिन यादव, दशरथ यादव, असनुल हौदा, जगेश्वर पंडित, केएम सिन्हा, ब्रिजा भुईयां, बिहारी चौहान, अमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel