बोकारो: फैमिली काउंसेलिंग सेंटर की बैठक सिटी थाना परिसर में रविवार को हुई. इस दौरान आठ मामले की सुनवाई हुई. सोमारी सिंह बनाम रेशमा देवी मामले में सोमारी सिंह ने कहा : मैंने घर बनाया, मगर आज तक मैं बेघर हूं.
मैं बीएसएल सेवानिवृत्त कर्मी हूं. बेटा-बहू शांति से रहे, इसके लिए मैंने दोनों बेटों में बराबर घर को बांट दिया और मैं खुद भाड़े के घर में रह रहा हूं. मेरी पत्नी बीमार है. उसका भोजन व देखभाल मैं खुद करता हूं. फिर भी छोटी बहू मेरे भाड़े के घर में आकर रिटायरमेंट के पैसे की मांग करती है. अन्यथा धमकी देती है कि वें अपने बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर पुलिस केस में फंसा देगी. सुनने के बाद सेंटर में दूसरे पक्ष को नोटिस भेज कर सेंटर में उपस्थित होने का आदेश दिया.
रवींद्र कुमार बनाम सोनी कुमारी मामले में सोनी कुमारी ने अपने पति के विकलांगता पर कहे अप शब्दों के लिए माफी मांगी तथा पति के अच्छे व्यवहार की अपेक्षा करते हुए भविष्य में खुशी-खुशी अपने पति के साथ रहने का वचन दिया. पारो बनाम निलोकांतो के मामले में पति निलोकांतो ने शराब छोड़ने का वचन दिया. साथ ही पत्नी को अच्छी तरह रखने की बात कही. इसके बाद सेंटर ने पत्नी पारो की विदाई की. मौके पर शकील अहमद अंसारी, आनंद जी, अफरोज राणा आदि उपस्थित थे.