बोकारो : बैंक प्रबंधन धोखाधड़ी को रोकने के लिए जितना दिमाग लगा रहा है, उससे कहीं अधिक दिमाग अपराधी लगा रहे हैं. बैंक के करोड़ों रुपये के प्रबंधन पर अपराधियों का छोटा सा लोहे का रॉड भारी पड़ रहा है. बोकारो में 13 फरवरी से 17 फरवरी तक 72000 रुपये का निकासी की गयी है. इस कृत के लिए अपराधी क्लोन एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं.
Advertisement
क्लोन कार्ड और 10 रुपये के रॉड से एटीएम में सेंधमारी कर रहे अपराधी
बोकारो : बैंक प्रबंधन धोखाधड़ी को रोकने के लिए जितना दिमाग लगा रहा है, उससे कहीं अधिक दिमाग अपराधी लगा रहे हैं. बैंक के करोड़ों रुपये के प्रबंधन पर अपराधियों का छोटा सा लोहे का रॉड भारी पड़ रहा है. बोकारो में 13 फरवरी से 17 फरवरी तक 72000 रुपये का निकासी की गयी है. […]
रांची, धनबाद, देवघर व बोकारो के एटीएम को किया जा रहा है टारगेट : इस संदर्भ में पंजाब नेशनल बैंक के बोकारो, रांची, देवघर व धनबाद जिला के विभिन्न एटीएम से जो वीडियो सामने आया है, वह अपराधियों के दिमाग व हिम्मत को दर्शाता है. सभी वारदात दिन में हुई है. बोकारो का सबसे अधिक सुरक्षित माने जाने वाला डीसी ऑफिस के समीप स्थित पीएनबी के एटीएम सेंटर में भी अपराधियों ने हाथ साफ करने की कोशिश की है. कोशिश 13 फरवरी 2020 को हुई है. इस मामले में पीएनबी बोकारो सर्किल कार्यालय की ओर से सिटी थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
यहां सफल हुए अपराधी : बोकारो में बारी कॉपरेटिव स्थित पीएनबी के एटीएम सेंटर में अपराधी पैसा निकासी करने में सफल हो गये हैं. यहां 16 फरवरी को अपराधियों ने कार्ड संख्या N6121000 से सुबह 08 बजकर एक मिनट पर 09 हजार रूपया निकाल लिया. इसके अलावा सेक्टर 05 स्थित पीएनबी स्टाफ कॉलोनी स्थित एटीएम से भी 10 हजार निकाला गया. यहां कार्ड संख्या N8121000 से निकासी की गयी. सीसीटीवी के वीडियो के आधार पर चार अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं.
तीन अपराधी एटीएम सेंटर के अंदर कारनामा करता है, वहीं चौथा बाहर से देखरेख करता है. इस दौरान अपराधी न तो चेहरा ढकते हैं, न ही अन्य तरीका से चेहरा छिपाने की कोशिश करते हैं. बोकारो के अलावा धनबाद के कतरास बाजार में 14 फरवरी को 10 हजार रुपया की निकासी कार्ड संख्या N2663200 से की गयी.
इसी दिन कतरास बाजार स्थित आइओसीएल पेट्रोल पंप स्थित एटीएम से 10 हजार रुपया की निकासी कार्ड संख्या N5151500 से निकासी की गयी. वहीं देवघर में 17 फरवरी को सावित्री काॅम्पलेक्स स्थित एटीएम सेंटर से कार्ड संख्या N3410900 से दो बार में 20 हजार रुपया निकाला गया. इसी दिन मानसिंघि तालाब स्थित एटीएम से कार्ड संख्या N4410900 से 13000 रुपया निकाला गया. रांची के बरियातु व मोहराबादी सेंटर में भी ऐसी कोशिश हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement