बोकारो : बीएसएल सहित विभिन्न इकाइयों से रिटायर हो चुके कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. पेंशन का भुगतान तीन फरवरी से शुरू होगा. पेंशन फंड में सेल प्रबंधन ने अब तक 250 करोड़ रुपये का अंशदान किया है. पेंशन फंड में सेल ने एक जनवरी 2020 को 50 करोड़ व 31 जनवरी 2020 को 200 करोड़ जमा किया. इस कारण 13 साल के बाद अंतत: 03 फरवरी से कर्मचारियों व अधिकारियों को पेंशन मिलने लगेगी. पेंशन का लाभ अधिकारियों को 2007 व कर्मियों को 2012 से मिलेगा.
Advertisement
बीएसएल : 13 साल का इंतजार खत्म, कल से मिलेगी पेंशन
बोकारो : बीएसएल सहित विभिन्न इकाइयों से रिटायर हो चुके कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. पेंशन का भुगतान तीन फरवरी से शुरू होगा. पेंशन फंड में सेल प्रबंधन ने अब तक 250 करोड़ रुपये का अंशदान किया है. पेंशन फंड में सेल ने एक जनवरी 2020 को 50 करोड़ व 31 जनवरी 2020 […]
पेंशन योजना में अधिकारियों को एक जनवरी 2007 से 31 मार्च 2015 तक बेसिक व डीए का नौ प्रतिशत व एक जनवरी 2012 से 31 मार्च 2015 तक कर्मचारियों को बेसिक व डीए का छह प्रतिशत मिलेगा. मार्च 2016 तक जो कर्मचारी-अधिकारी रिटायर हुए हैं, उन्हें पहले चरण में इसका लाभ मिलेगा.
पेंशन स्कीम को 23 नवंबर 2016, 08 दिसंबर 2016, 23 दिसंबर 2016 को सेल बोर्ड में प्रस्तुत किया गया. अंततः नौ फरवरी 2017 को सेल बोर्ड ने इसे अनुमोदित किया. सेल बोर्ड ने वर्ष 2015-16 में कंपनी की वित्तीय स्थिति को देखते हुए पेंशन स्कीम पर एफोर्डेबिलिटी शर्ते लगाते हुए अधिकारियों की पेंशन मद में वर्ष 2015-16 के लिए बेसिक व डीए का तीन प्रतिशत व कर्मियों को बेसिक व डीए का दो प्रतिशत देने का प्रस्ताव दिया था.
बीएसएल : 13 साल का
मैत्री भवन सेक्टर फोर से मिलेगी विस्तृत जानकारी : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने सेल पेंशन योजना के तहत पेंशन के योग्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन का लाभ प्राप्त करने संबंधित परिपत्र दिनांक 01 फरवरी को जारी कर दिया है. सेल पेंशन योजना की जानकारी मैत्री भवन सेक्टर फोर से प्राप्त की जा सकती है.
01 बोक 72 – एके सिंह
बोसा ने कंपनी की स्थिति व सेवानिवृत्त कार्मिकों के अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए संघर्ष किया. सेल प्रबंधन से आग्रह कर प्रथम अंशदान 50 करोड़ रुपये व द्वितीय अंशदान 200 करोड़ रुपये सेल पेंशन मद में सुनिश्चित कर इस पेंशन योजना को जीवंत किया.
एके सिंह, अध्यक्ष-बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement