21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर्ब्स की टॉप-5 इस्पात कंपनियों में सेल

बोकारो : दुनिया के पांच इस्पात उत्पादक कंपनियों में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का नाम जुड़ गया है. दुनिया की विश्वसनीय एजेंसी फोर्ब्स की सूची में ‘सेल’ का नाम शामिल होने से बोकारो इस्पात संयंत्र सहित सेल इकाइयों के कर्मचारियों व अधिकारियों में खुशी की लहर है. हर तरफ शुभकामनाओं का दौर चल […]

बोकारो : दुनिया के पांच इस्पात उत्पादक कंपनियों में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का नाम जुड़ गया है. दुनिया की विश्वसनीय एजेंसी फोर्ब्स की सूची में ‘सेल’ का नाम शामिल होने से बोकारो इस्पात संयंत्र सहित सेल इकाइयों के कर्मचारियों व अधिकारियों में खुशी की लहर है. हर तरफ शुभकामनाओं का दौर चल रहा है. सेल ने सोशल मीडिया पर इस सूचना को प्रसारित कर सबको जानकारी दी. बीएसएल सेल की महत्वपूर्ण इकाई है.

फोर्ब्स की सूची में सेल का नाम शामिल होने से भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. फोर्ब्स द्वारा जारी की गयी दुनिया की 250 कंपनियों में इस साल 17 भारतीय कंपनियों को भी जगह मिली है. इनमें स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया को स्थान मिला है. दुनिया की पांच इस्पात उत्पादक कंपनियों में सेल ने अपना स्थान बनाया है. निश्चित रूप से दुनिया के बाजार में सेल की पकड़ और मजबूत होगी. इसे और बढ़ाने के लिए हर स्तर पर बीएसएल आगे भी योगदान देता रहेगा.
50 देशों के 15,000 लोगों के बीच सर्वे : फोर्ब्स ने दुनिया की लार्जेस्ट 2000 पब्लिक कंपनियों की लिस्टिंग की. इनमें से 250 बेस्ट रिगार्डेड बिजनेस रैंक कंपनियों का चयन किया गया. इसके लिए 50 देशों के 15,000 लोगों के बीच सर्वे किया गया. इसमें खासतौर से कंपनी के प्रति विश्वास, सोशल कंडक्ट, प्रोडक्ट की क्षमता व विश्वसनीयता, सर्विस, कार्मिकों के प्रति व्यवहार व जिम्मेदारी पर फोकस किया गया. इसमें सेल 153वें पायदान पर है. इसको लेकर बीएसएल कर्मी उत्साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें