पर्यावरण संरक्षण के प्रति बीएसएल की प्रतिबद्धता
Advertisement
सात दिन में 12 हजार पौधे लगायेगा बीएसएल
पर्यावरण संरक्षण के प्रति बीएसएल की प्रतिबद्धता सेल स्थापना दिवस पर 24 से 31 तक चलेगा पौधरोपण अभियान वित्तीय वर्ष 2019-20 में अब तक 65 हजार पौधा लगा चुका है बीएसएल बोकारो : पर्यावरण संरक्षण के प्रति बोकारो स्टील प्रबंधन प्रतिबद्ध है. सेल स्थापना दिवस पर बीएसएल की ओर से बोकारो व आस-पास के क्षेत्रों […]
सेल स्थापना दिवस पर 24 से 31 तक चलेगा पौधरोपण अभियान
वित्तीय वर्ष 2019-20 में अब तक 65 हजार पौधा लगा चुका है बीएसएल
बोकारो : पर्यावरण संरक्षण के प्रति बोकारो स्टील प्रबंधन प्रतिबद्ध है. सेल स्थापना दिवस पर बीएसएल की ओर से बोकारो व आस-पास के क्षेत्रों में सात दिन में 12 हजार पौधा लगाया जायेगा. इसके लिए बीएसएल 24 से 31 जनवरी तक पौधरोपण अभियान बोकारो में चलायेगा.
यहां उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में बीएसएल की ओर से अब तक 65 हजार पौधा लगाया जा चुका है. अपने स्थापना दिवस पर सेल ने 75 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य में बीएसएल भी भागीदार बनेगा. अभियान की शुरुआत 24 जनवरी सेल स्थापना दिवस पर बीएसएल सीइओ सहित अन्य वरीय अधिकारी प्लांट के मुख्य प्रवेश द्वार के निकट पौधरोपण कर करेंगे.
बीएसएल प्रबंधन ने पूरी की तैयारी : पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए बीएसएल प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए प्रबंधन की ओर संचालित स्कूल, बोकारो शहर के निजी स्कूल, सामाजिक संगठनों आदि का सहयोग लिया जायेगा. इनको बीएसएल प्रबंधन की ओर नि:शुल्क पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है. स्कूली बच्चे विद्यालय परिसर व सामाजिक संगठन आस-पास के क्षेत्र में पौधरोपण करेंगे.
स्कूल संचालकों के साथ बैठक : पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए बीएसएल प्रबंधन ने बोकारो के सभी प्राइवेट स्कूल के संचालकों के साथ बैठक कर ली है. स्कूल प्रबंधन से स्कूल व आस-पास के क्षेत्र में पौधरोपण करने की अपील की है. स्कूल प्रबंधन सुविधानुसार 24 से 31 जनवरी के बीच पौधरोपण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement