बालीडीह : नरकरा स्थित आदिवासी विस्थापित विकास समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय स्पोर्ट्स मेला के फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को सरना क्लब पौंडा (कसमार) ने कतरास व पचौरा को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
मोहन बगान जैनामोड़ ने कतरास और सिल्ली साड़म पर जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इससे पूर्व बंगाल टाइगर व श्यामपुर की टीम ने भी जीत दर्ज कर, क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. इस दौरान समिति अध्यक्ष जीवन मांझी, शंकर हेंब्रम, चेतन हांसदा, रावण हांसदा, प्रदीप हांसदा, दुर्गा किस्कू, नोबी हेंब्रम, लालबाबू सोरेन, रोहित हांसदा, महेंद्र मुर्मू, प्रेम किस्कू, दिवाकर हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे.

