पुलिस-प्रशासन की मदद से आगे भी जारी रहेगा अभियान
Advertisement
बीएसएल प्रबंधन ने सिटी सेंटर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
पुलिस-प्रशासन की मदद से आगे भी जारी रहेगा अभियान अतिक्रमण कर दुकान चला रहे दुकानदारों में हड़कंप बोकारो : बीएसएल प्रबंधन की ओर से सिटी सेंटर सेक्टर चार में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नटखट स्वीट्स व पंजाब नेशनल बैंक के आसपास बीएसएल की जमीन पर चदरा से बनायी गयी आधा दर्जन से […]
अतिक्रमण कर दुकान चला रहे दुकानदारों में हड़कंप
बोकारो : बीएसएल प्रबंधन की ओर से सिटी सेंटर सेक्टर चार में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नटखट स्वीट्स व पंजाब नेशनल बैंक के आसपास बीएसएल की जमीन पर चदरा से बनायी गयी आधा दर्जन से अधिक दुकानों को हटाया गया. इसमें सैलून, चाय सहित अन्य दुकानें शामिल हैं. अभियान के दौरान बीएसएल के अधिकारी व सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस बल भी तैनात थी. अभियान के दौरान कोई हल्ला-हंगामा नहीं हुआ.
जो दुकानें खुली थीं, उनके दुकानदारों को अपना सामान हटाने का समय दिया. इसके बाद दुकान वहां से उठा कर ले जाया गया. बंद दुकानों को सामान सहित ले जाया गया. दुकानों और सामान को सीज कर सेक्टर चार थाना में रख दिया गया है. अभियान के दौरान बाजार के दुकानदारों की भीड़ लगी रही.
पहले ही दी गयी थी चेतावनी : बीएसएल प्रबंधन के अनुसार, अवैध रूप से लगायी गयी दुकानों को हटाने के लिए पहले भी चेतावनी दी गयी थी.
समय भी दिया गया था. लेकिन, दुकानदारों ने दुकानें नहीं हटायी. इसके कारण पुलिस-प्रशासन की मदद से मंगलवार को अभियान शुरू किया गया. अभियान आगे भी जारी रहेगा. उधर, अभियान के शुरू होने से सिटी सेंटर सहित सेक्टरों में अवैध ढंग से अतिक्रमण कर दुकान चला रहे दुकानदारों में हड़कंप हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement