मामला बांधगोड़ा में सरकारी जमीन बेचने व अवैध जमा बंदी का
बोकारो : बोकारो डीसी मुकेश कुमार के निर्देश पर अपर समहर्ता विजय कुमार गुप्ता ने अपनी जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है. रिपोर्ट के आधार पर मामले में बड़ी कार्रवाई करने का अनुमान लगाया जा रहा है. जांच रिपोर्ट में अपर समाहर्ता ने एसडीओ, सीओ से मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद लगभग दो दर्जन पेज का प्रतिवेदन तैयार किया है.
कर्मियों पर गिर सकती है गाज : रिपोर्ट में रजिस्ट्री से लेकर भूमि पर जमाबंदी कायम करने में जिस कर्मचारी व पदाधिकारी की भूमिका है. उनके बारे में स्पष्ट जानकारी दी गयी है. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कर्मियों द्वारा गड़बड़ी की बात आयी है. अगर यह सही है, तो इस कारण यह माना जा रहा है कि उपायुक्त के स्तर से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.इस मामले में अंचल के कुछ कर्मचारी पर गाज भी गिर सकती है.
क्या है मामला : आर्यभट्ट आवास सहयोग समिति लिमिटेड के शंभुनाथ तिवारी ने भू-माफिआओं द्वारा चास अंचल के बांधबोड़ा मौजा में खाता संख्या 28(नया खाता 48)में जालसाजी कर वन भूमि बेचने व 20 एकड़ पर अवैध जमाबंदी को रद्द करने का आवेदन दिया. डीसी मुकेश कुमार ने इस आवेदन के आधार पर अपर समाहर्ता विजय कुमार को जांच का निर्देश दिया है.