बोकारोबो: कारो में पासपोर्ट केंद्र का करीब दो साल का सफर पूरा होने वाला है. यहां पासपोर्ट बनाने वालों की लगातार संख्या बढ़ रही है. पासपोर्ट बनवाने में झारखंड में बोकारो तीसरे पायदान में है. यहां हर दिन 40 पासपोर्ट बनाने की सीमा तय की गयी है. यहां 700 से ज्यादा हर माह और प्रत्येक साल करीब 8400 से अधिक लोगों का पासपोर्ट बनता है. मंगलवार को सेक्टर-9 उप डाकघर परिसर स्थित पासपोर्ट कार्यालय से यह जानकारी मिली. बोकारो के लोगों ने पढ़ने, नौकरी, छुट्टी सेलिब्रेट व हज यात्रा के लिए बाहर जाने के उद्देश्य से पासपोर्ट बनवाये हैं. इससे पहले लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए रांची भाग-दौड़ करनी पड़ती थी.
11 फरवरी 2018 को शुरु हुआ था पासपोर्ट केंद्र : उप डाकघर में पासपोर्ट सेंटर की शुरुआत 11 फरवरी 2018 को की गयी थी. यहां अब तक 17 हजार से अधिक लोग पासपोर्ट बना चुके है. बताया जाता है कि सप्ताह में पांच दिनों के कार्य दिवस में रोजाना औसतन दो से तीन दर्जन लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए पहुंचते हैं. इसमें सभी वर्ग के लोगों के साथ पारिवारिक लोग भी शामिल हैं.
आवेदन करते ही तय हो जाती है समय व तारीख : पासपोर्ट लिए पासपोर्ट इंडिया डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है. फॉर्म भरने के बाद 1500 रुपये शुल्क लगता है, जिसे ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके बाद सत्यापन कराने की तिथि व समय भी बता दिये जाते हैं. उस तिथि पर युवक या व्यक्ति मैट्रिक का प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र (अनिवार्यता नहीं), आधार कार्ड (दिन, महीना व साल स्पष्ट होने चाहिए), पैनकार्ड, वोटर कार्ड लेकर जाना होगा. केंद्र में आधे घंटे के अंदर सत्यापन पूरा हो जाता है.