बोकारो : जेइइ मेन छह से 11 जनवरी तक आयोजित होगा. परीक्षा से संबंधित तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षार्थियों को काफी ध्यान रखना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेइइ मेन के पैटर्न में थोड़ा-सा बदलाव किया था. इसकी सूचना पहले ही एनटीए ने उपलब्ध करा दी थी.
Advertisement
जेइइ मेन में 15 प्रश्नों के नहीं रहेंगे ऑप्शन
बोकारो : जेइइ मेन छह से 11 जनवरी तक आयोजित होगा. परीक्षा से संबंधित तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षार्थियों को काफी ध्यान रखना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेइइ मेन के पैटर्न में थोड़ा-सा बदलाव किया था. इसकी सूचना पहले ही एनटीए ने उपलब्ध करा दी थी. पहले 30 मल्टीपल […]
पहले 30 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाते थे, लेकिन छह जनवरी से शुरू हो रहे जेइइ मेन में मैथ, केमिस्ट्री और फिजिक्स से अब 20-20 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जायेंगे, जबकि तीनों सब्जेक्ट से पांच-पांच सवालों के जवाब न्यूमेरिकल वैल्यू के रूप में देने होंगे. लंबे न्यूमेरिकल प्रश्नों का सैंपल वेबसाइट पर जारी किया गया है.
सैंपल पेपर में पांच प्रश्न रनिंग में हैं. इसमें कोई विकल्प नहीं दिये गये हैं. स्टूडेंट्स को सवाल को हल करना होगा और इसका आंसर टाइप करके कंप्यूटर पर लिखना होगा.
पांच लंबे न्यूमेरिकल प्रश्न के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं होगी : मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने कहा कि जेइइ मेन के पैटर्न में पहली बार इस तरह का बदलाव किया है. पहले जेइइ एडवांस में ही केवल लंबे न्यूमेरिकल प्रश्न बिना विकल्प के पूछे जाते थे. इस बार परीक्षा में तीनों सब्जेक्ट से पांच-पांच लंबे न्यूमेरिकल प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न चार-चार अंकों का होगा. इनमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
बाकी के प्रश्न में निगेटिव मार्किंग है. पहले परीक्षा में 360 अंकों के 90 प्रश्न पूछे जाते थे. लेकिन इस बार से 300 अंकों के 75 प्रश्न ही पूछे जायेंगे. जिससे स्टूडेंट्स को कठिन प्रश्नों से सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, स्टूडेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है. लंबे न्यूमेरिकल प्रश्न पूछे जाने के कारण प्रश्नों की संख्या घटी है. कॉन्सेप्ट बेस्ड तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं होगी.
स्टूडेंट्स को कैलकुलेशन पर ध्यान देना होगा. इस परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी को जारी कर दी जायेगी. जेइइ मेन का दूसरा चरण तीन से नौ अप्रैल 2020 के बीच आयोजित किया जायेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन सात फरवरी से सात मार्च 2020 के बीच होगा. प्रवेशपत्र 16 मार्च से डाउनलोड किया जा सकता है. इसका रिजल्ट 30 अप्रैल 2020 को जारी किया जायेगा.
एग्जाम दो शिफ्ट में, बीऑर्क में नहीं हुआ कोई बदलाव
हालांकि, पहले की तरह बी आर्क को छोड़कर सभी विषयों के पेपर कंप्यूटर आधारित ही होगा. बीआर्क के लिए आयोजित होने वाला ड्राइंग टेस्ट पेन और पेपर से होगा बाकी सभी टेस्ट का आयोजन कंप्यूटर आधारित होगा. जिन छात्रों ने बीआर्क और बी प्लानिंग को चुना है, उनका टेस्ट 2:30 बजे से शाम छह बजे तक होगा. बाकी सभी टेस्ट दो शिफ्ट में आयोजित होंगे. सुबह नौ बजे से दोपहर 12:30 बजे और सेकेंड शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement